Jaunpur News: धनंजय सिंह के भाजपा में जाने की अटकलें तेज, सोशल मीडिया पर दिया संकेत
जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के बाहुबली नेता धनंजय सिंह के जेल से छूट कर आने से इस सीट पर चुनावी लड़ाई और भी दिलचस्प हो गई है। उनके बाहर आने के बाद से ही इस सीट पर हर दिन कोई न कोई नया खेला चर्चाओं का विषय बना रहता है। अब चाहें वो बसपा के तरफ से उनकी पत्नी को टिकट देने के बाद टिकट वापस लेना हो या फिर धनंजय सिंह का चुनाव न लड़ने का ऐलान हो।
इन सभी चुनावी उथल पुथल के बीच अब धनंजय सिंह का एक पोस्ट सुर्ख़ियों में आ गया है। उनके इस पोस्ट के बाद यूपी के सियासी गलियारों में सनसनी फैल गई है। राजनीतिक बुद्धिजीवी भी उनके इस नए पैंतरे को भांप नहीं पाएं। तो चलिए इस खबर की शुरुआत करते हैं जौनपुर के बाहुबली नेता धनंजय सिंह के उसी पोस्ट से, जिसको लेकर पूरे उत्तर प्रदेश की सियासत का पारा हाई हो गया है।
जौनपुर से पूर्व सांसद रहे धनंजय सिंह ने शनिवार यानी 11 मई को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से एक पोस्ट में अपनी तस्वीर साझा की है। जिसमें वो हाथ जोड़े खड़े नजर आ रहे हैं। चेहरे पर एक मुस्कान के साथ तस्वीर पर लिखा है ‘होइहि सोइ जो राम रचि राखा।’
धनंजय सिंह ने लिखा- होइहि सोइ जो राम रचि राखा
धनंजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि राजनीति में उतार चढाव लगा रहता है लेकिन लोकतंत्र में जनता का अपार स्नेह व समर्थन ही एक राजनेता की ताकत होती है। मुझे मेरी जनता ने सदैव अपने हृदय से लगा कर रखा, भरोसा जताया है और मैं धनंजय कटिबद्ध हूं अपनी जनता के लिए कि मैं हर स्थिति परिस्थिति में उनके साथ खड़ा मिलूं। आप तनिक भी निराश ना होइएगा , जल्द ही आप सभी के साथ बैठकर सही फैसला लिया जाएगा जो जनमानस निहित होगा। हम आज अपने आराध्य प्रभु श्रीराम को स्मरण करते हुए प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर हमें जनता के हित में फैसला लेने की ताकत दे। कहते हैं ना-। होइहि सोइ जो राम रचि राखा ।
राजनीति में उतार चढाव लगा रहता है लेकिन लोकतंत्र में जनता का अपार स्नेह व समर्थन ही एक राजनेता की ताकत होती है। मुझे मेरी जनता ने सदैव अपने हृदय से लगा कर रखा, भरोसा जताया है और मैं धनंजय कटिबद्ध हूं अपनी जनता के लिए कि मैं हर स्थिति परिस्थिति में उनके साथ खड़ा मिलूं।
आप तनिक… pic.twitter.com/6k5UiruOvD
— Dhananjay Singh (@MDhananjaySingh) May 11, 2024
बसपा-धनंजय आमने सामने
दरअसल पिछले दिनों धनंजय सिंह और बहुजन समाज पार्टी आमने-सामने आ गए थे। बसपा ने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को जौनपुर से अपना प्रत्याशी बनाया था। मगर आखिरी समय में उनका टिकट कट गया था। बसपा का कहना था कि श्रीकला रेड्डी ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था तो दूसरी तरफ धनंजय सिंह का कहना था कि बसपा ने ही टिकट काटा था। इसी बीच अब धनंजय सिंह एक बड़ा और अहम सियासी फैसला ले सकते हैं।
बीजेपी में रह चुकी हैं पत्नी श्रीकला रेड्डी
धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को 5 साल पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। बाहुबली धनंजय सिंह जेल में रहते हुए 2021 में पत्नी श्रीकला को जौनपुर का जिला पंचायत अध्यक्ष बनवा दिया था। इसी दौरान उनकी बीजेपी से दूरियां बढ़ गईं।
जानें- क्या है धनंजय सिंह के पोस्ट के मायने
अब सवाल उठता है कि धनंजय सिंह का श्री रामचरित मानस की चौपाई के इस छोटे से अंश लिखना और अपने पोस्ट में लिखी इन बातों से अपने समर्थकों को क्या मैसेज दिया है। इस बीच यूपी के सियासत को करीब से समझने वाले जानकारों का मानना है कि उन्होंने इस चौपाई से सीधा संदेश दिया है। वो ये कि अब तक जो हुआ सो हुआ, उनके अंदर उसके लिए कोई मलाल नहीं है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहने की कोशिश की है कि वह जल्द ही एक नए अवतार में फिर से नजर आने वाले हैं।
अब उनका ये नया अवतार कौन सा होगा, यह तो अब तक राज बना हुआ है। मगर कुछ लोगों का मानना है कि धनंजय अब राम के शरण में आने वाले हैं। अब इतना तो आप भी समझ गए होंगे की उनका इससे मतलब क्या है ? देखा जाए तो जेल से छूट कर आने के बाद उनका तेवर बीजेपी के प्रति भले ही काफी सख्त नजर आया। मगर जब बसपा ने उनका टिकट कैंसिल कर दूसरा उम्मीदवार उतारा तब धनंजय के कदम भगवा पार्टी की तरफ बढ़ने लगे और उनका ये सन्देश कुछ उसी तरफ इशारा कर रहा है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन