Greater Noida News: प्यार में असफल जीजा-साली ने जहर खाकर दी जान, जानें क्या था मामला

ग्रेटर नोएडा, बीएनएम न्यूज : Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित हबीबपुर गांव में एक दिन पहले किराए पर रहने आए जीजा-साली ने प्यार में असफल होने पर जहर खाकर अपनी जान दे दी। पहले जीजा की मौत हुई जबकि साली ने पुलिस की मौजूदगी में अस्पताल में दम तोड़ दिया। जीजा की पहचान 25 वर्षीय धर्मेंद्र व साली की पहचान 17 वर्षीय मुध के रूप में हुई है। दोनों शुक्रवार को किराए पर रहने के लिए आए थे। मौत से पहले मुध ने पुलिस को बयान दिया है कि प्यार में असफल होने पर उसने व उसके जीजा ने अपनी जान दी है।

दोनों ने शादी करने की इच्छा जताई

 

मूल रूप से मथुरा के गोबर्धन के गांव माधुरी कुंड के रहने वाले धर्मेंद्र की शादी वर्ष 2021 में बुलंदशहर के खुर्जा के गांव गवां की रहने वाली सोनम से हुई थी। धर्मेंद्र कामगार था। शादी के बाद सोनम को बेटा हुआ। जब सोनम गर्भवती थी तो उसकी देखरेख के लिए उसकी छोटी मधु घर पर रहने लगी। इस दौरान मधु के जीजा धर्मेंद्र से संबंध हो गए। दोनों में प्यार परवान चढ़ने लगा। पूर्व में भी दोनों ने शादी करने की इच्छा जताई थी, लेकिन समाज के दबाव में दोनों मान गए। दोनों के मन में प्यार खत्म नहीं हुआ। बृहस्पतिवार को धर्मेंद्र मधु को लेकर घर से निकल गया। दोनों ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा में रहने वाले मामा के पास आए। मामा ने दोनों के रिश्ते को स्वीकार करने से मना कर दिया। शुक्रवार दोपहर दोनों ने हबीबपुर में किराए का कमरा लिया और देर रात जहर खाकर अपनी जान दे दी।

पति- पत्नी बताकर लिया कमरा

 

हबीबपुर गांव में धर्मेंद्र व मधु ने खुद को पति पत्नी बताकर बलराज के मकान में कमरा किराए पर लिया। दोनों के पास कोई बैग या अन्य कोई सामान नहीं था। मकान मालिक के आधार कार्ड मांगने पर दोनों ने कहा कि बाजार जब सामान लेने जाएंगे तो आधार कार्ड की फोटो कापी कराकर दे देंगे। रात दस बजे तक जब मकान मालिक को आधार कार्ड नहीं मिला तो उसने धर्मेंद्र से संपर्क करने का प्रयास किया। कमरे पर जाने पर पता चला कि धर्मेंद्र व मधु जमीन पर पड़े है, धर्मेंद्र की मौत हो चुकी है जबकि मधु को अस्पताल ले जाया गया। उसकी वहां उपचार के दौरान मौत हुई।

लड़की के पिता बोले, पहले भी भाग गए थे दोनों

मधु के पिता रामबाबू ने बताया कि धर्मेंद्र व मधु तीन महीने पहले भी घर से भाग गए थे। उस दौरान पुलिस ने दोनों को हरियाणा के मानेसर से बरामद किया था। रामबाबू ने बताया कि पूर्व में दोनों के संबंध का पता चलने पर घर पर पंचायत हुई। दोनों ने पंचायत में रजामंदी दी कि वह अब एक दूसरे से दूर रहेंगे, लेकिन यह नहीं पता था कि दोनों इतना बढ़ा कदम उठा लेंगे।

जहर खाकर जान देने की पुष्टि

ईकोटेक तीन कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया गया है। जहर खाकर जान देने की पुष्टि हुई है। स्वजन ने मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं दी है।

 

Tag- UP News, UP Police, Greater Noida News, brother in law and sister in law committed suicide, Habibpur Village

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed