विराट कोहली ने अपने रिटायरमेंट को लेकर कही बात, जानें कब तक खेलेंगे

बेंगलुरु, एजेंसी: भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पता है कि वह हमेशा खेलते नहीं रह सकते लेकिन विदा लेने से पहले वह अपना सबकुछ क्रिकेट करियर को देना चाहते हैं और उनका कहना है कि एक बार जाने के बाद वह कुछ समय नजर भी नहीं आएंगे।

मैं कोई भी काम अधूरा नहीं छोड़ना चाहता

विराट कोहली आइपीएल के इस सत्र में अब तक का रिकार्ड आठवां शतक जड़ चुके हैं। उन्होंने रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 13 मैचों में 661 रन बनाए हैं। आरसीबी द्वारा इंटरनेट मीडिया पर डाले गए वीडियो में 35 वर्ष के कोहली ने कहा कि मलाल के बिना जीने की ललक ही उनकी प्रेरणा है। उन्होंने कहा, ‘मैं कोई भी काम अधूरा नहीं छोड़ना चाहता ताकि बाद में कोई पछतावा नहीं हो। एक बार काम पूरा हो जाए तो मैं चला जाऊंगा और फिर कुछ समय नजर नहीं आऊंगा।’

मैं भी हमेशा खेलता नहीं रहूंगा

उन्होंने कहा, ‘जब तक मैं खेल रहा हूं, अपना सब कुछ खेल को देना चाहता हूं। यही मेरी प्रेरणा है।’ कोहली ने कहा, ‘हर खिलाड़ी के करियर का अंतिम समय आता है। मैं भी हमेशा खेलता नहीं रहूंगा लेकिन मैं इस सोच के साथ विदा नहीं लेना चाहता कि अगर मैंने उस दिन ऐसा किया होता तो अच्छा होता।’ कोहली अगले महीने वेस्टइंडीज और अमेरिका मे होने वाले टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम के सदस्य हैं। टी-20 विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक 1141 रन बनाने का रिकार्ड कोहली के नाम ही है। भारत को टूर्नामेंट के ग्रुप ए में चीर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका के साथ रखा गया है। भारत अपना अभियान 5 जून को आयरलैंड के विरुद्ध न्यूयार्क में शुरू करेगा और उसके बाद 9 जून को पाकिस्तान से भिड़ेंगा।

CLICK TO JOIN WHATSAPP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed