IPL में कब तक खेलेंगे एमएस धोनी, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल हसी ने बताया

बेंगलुरु, एजेंसी: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी को आशा है कि करिश्माई महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अगले दो वर्ष और टीम के साथ रहेंगे क्योंकि वह बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। आइपीएल 2024 की शुरुआत से एक दिन पहले रुतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपकर 42 वर्ष के धौनी ने सभी को हैरान कर दिया था।

पूरे सत्र में फार्म में रहे

हसी ने कहा, ‘हम आशा कर रहे हैं कि वह खेलते रहेंगे। वह इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह शिविर में जल्दी आकर काफी अभ्यास करते हैं और पूरे सत्र में फार्म में रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम उनके कार्यभार को अच्छे से प्रबंध कर पाए हैं। पिछले सत्र के बाद उनके घुटने का आपरेशन हुआ था। वह टूर्नामेंट के इस सत्र में शुरुआती चरण से उसे मैनेज कर रहे हैं। आशा है कि वह दो वर्ष और खेलेंगे। वैसे इस बारे में निर्णय तो वही लेंगे। मुझे नहीं लगता कि इतनी जल्दी कोई निर्णय आएगा।’

कप्तानों की बैठक में भाग नहीं लेने के बारे मे बताया

धौनी के कप्तानी छोड़ने के निर्णय के बारे में उन्होंने कहा, ‘एमएस धौनी ने कहा कि वह टूर्नामेंट से पहले कप्तानों की बैठक में भाग नहीं लेंगे और हम सब हैरान हो गए कि क्या हो रहा है। फिर उन्होंने कहा कि अब से रुतुराज कप्तान होगा।

इसे भी पढ़ें: MS Dhoni: क्यों महेंद्र सिंह धोनी हैं क्रिकेट के ‘थाला’? सुनील गावस्कर ने बताई खास वजह

धोनी को पसंद है ड्रामा

 

2024 में आइपीएल के दौरान धोनी की संन्यास की खबरें फिर धूम मचा रही हैं। धोनी ने हालांकि अभी तक इस पर कुछ भी नहीं का है। माइकल हसी ने कहा कि धोनी को ड्रामा पसंद है और ये बात वही जानते हैं कि वह कब रिटायरमेंट लेंगे। उन्होंने कहा, “निजी तौर पर देखा जाए तो मैं चाहता हूं कि वह कुछ और साल खेलें। लेकिन हमें इंतजार करना होगा। इस मामले में फैसला वही लेंगे। वह थोड़ा बहुत ड्रामा क्रिएट करना पसंद करते हैं। इसलिए मुझे जल्दी इस फैसले की उम्मीद नहीं है।”

इसे भी पढ़ें: CSK के सीईओ ने बताया MS Dhoni कब लेंगे रिटायरमेंट, कब तक होंगे पूरी तरह फिट

इसे भी पढ़ें: BCCI ने भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी को दिया बड़ा सम्मान, 7 नंबर की जर्सी को किया रिटायर

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed