Bihar News: जैसै ही मिली शिक्षक की नौकरी, बंदूक के दम पर कराई गई पकड़ौआ शादी, आइये जानें पूरी कहानी

पटना, बीएनएम न्यूज। बिहार में नए नियुक्त हुए बीपीएससी शिक्षक का अपहरण कर लिया गया और बाद में बंदूक के जोर पर शिक्षक की जबरन शादी करा दी गई। बाद में लड़की के पिता के खिलाफ जबरन शादी कराने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। वैसे बिहार में पकड़ौआ विवाह का चलन पहले से है। यहां फिर से नियुक्तियां बढ़ने से ऐसा देखने को मिलने को मिला। आइये जानते हैं क्या है पूरी कहानी

अपहरण के विरोध में पांच घंटे जाम रखा

गौतम कुमार ने हाल में बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उनका बिहार के वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के रेपुरा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय से अपहरण कर लिया गया जिसमें वह पढ़ाता है और उसे अपहरणकर्ता की बेटी से शादी करने के लिए मजबूर किया गया। गौतम कुमार पातेपुर के रेपुरा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर नियुक्त थे। तीन से चार लोग चार पहिया वाहन से स्कूल पहुंचे और कुमार को जबरन अपने साथ ले गए। बीपीएससी शिक्षक का अपहरण कर लिए जाने के विरोध में आक्रोशित स्वजन और ग्रामीणों ने ताजपुर-हाजीपुर स्टेट हाईवे-49 को करीब 5 घंटे तक जाम रखा। पुलिस ने अपहृत शिक्षक को सकुशल बरामद कर लेने का आश्वासन देकर जाम खत्म कराया।

जबरन कराई गई शादी

गौतम कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी रेपुरा गांव के राकेश राय की बेटी से जबरन कराई गई थी। पुलिस ने कहा कि कुमार ने कहा कि यह शादी उन्हें स्वीकार्य नहीं है और उन्होंने हाल में पटना उच्च न्यायालय के फैसले का हवाला दिया, जिसमें नवादा के एक सैन्यकर्मी की लखीसराय की लड़की के साथ 10 साल पुरानी ‘जबरन शादी’ को खारिज कर दिया गया था।

पहली पोस्टिंग में कर लिया गया अपहरण

इसके कुछ घंटे के भीतर ही पातेपुर प्रभारी थानाध्यक्ष हसन सरदार एवम उनकी टीम ने अपहृत शिक्षक को नारायणपुर डेढ़पुरा गांव से बरामद कर लिया। अपहृत शिक्षक वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के महेया मालपुर गांव का रहने वाला है। थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रेपुरा में पहली पोस्टिंग मिली थी। वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष हसन सरदार ने बताया कि स्कूल पोषक क्षेत्र के ही पांच लोगों पर अपहरण कर लेने का मामला शिक्षक के दादा ने थाना में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में एक को हिरासत में लिया है।

पहले भी हुई ऐसे घटनाएं

गौरतलब है कि बिहार में पकड़ैवा विवाह कोई असामान्य प्रथा नहीं है। 2022 में, बेगुसराय में एक बीमार जानवर की जांच के लिए बुलाए गए एक पशुचिकित्सक का तीन लोगों ने अपहरण कर लिया और जबरन शादी कर ली।

कुछ साल पहले बिहार में एक इंजीनियर से जुड़ी ऐसी ही घटना ने राष्ट्रीय सुर्खियां बटोरी थीं। उस समय बोकारो स्टील प्लांट के जूनियर मैनेजर 29 वर्षीय विनोद कुमार की पिटाई की गई और उन्हें पटना के पंडारक इलाके में एक महिला से शादी करने के लिए मजबूर किया गया।

You may have missed