Loksabha Election 2024: कैथल में जेपी नड्डा बोले- पीएम मोदी ने भारत की राजनीति की संस्कृति बदली, ईमानदार पार्टी के 3-3 नेता जेल में
नरेन्द्र सहारण, कैथल। Loksabha Election 2024: कैथल के चंदाना गेट स्थित रामलीला मैदान में भाजपा की विजय संकल्प रैली आयोजित की गई। इस रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी के प्रत्याशी नवीन जिंदल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उनके साथ सीएम नायब सैनी भी मौजूद रहे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग कांग्रेस के खिलाफ थे और कहते थे कि इन्हें जेल भिजवाएंगे और अब वे लोग ही उनके साथ गले मिल रहे हैं।
ईमानदार पार्टी के तीन-तीन नेता जेल में पड़े हैं
इंडी गठबंधन एक घमंडिया गठबंधन है जो अपने-अपने स्वार्थ के लिए आए हैं। जिस पार्टी के नेता कहते थे वे ईमानदार है, अब उसी पार्टी के तीन-तीन नेता जेल में पड़े हैं। आप ऐसे लोगों को वोट देना चाहोगे क्या। कोरोना के बाद अमेरिका की अर्थनीति लड़खड़ाई है, अन्य कई देशों की स्थिति भी खराब हो चुका है। लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि हमारा भारत विश्व में 11वें नंबर से पांचवें नंबर पर आ गया है। नड्डा ने कहा कि हमें यह समझना पड़ेगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सत्ता में न केवल हरियाणा या देश ही नहीं, बल्कि भारत की राजनीति की संस्कृति बदल गई है और काम काज का तरीका बदल गया है।
आज जवाबदेही की राजनीति हो गई
10 साल पहले साधारण लोगों के मन से यही निकलता था कि इस देश में कुछ नहीं बदलने वाला है। ऐसी मानसिकता उस समय बन गई थी। अब इतना बड़ा बदलाव आया है कि मोदी के नेतृत्व में पूरा भारत विकसित देश बनाने का संकल्प ले रहा है। पहले राजनीति जाति, धर्म के नाम पर होती थी। परंतु आज जवाबदेही की राजनीति हो गई है। इसलिए ही देश लगातार आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सबका साथ सबका विकास की रणनीति के साथ आगे बढ़ा है।
महिलाओं के सम्मान की बात नहीं दिखी
उन्होंने कहा कि वे महिलाओं के सम्मान की बात करते थे, लेकिन अब उनके महिलाओं के सम्मान की बात भी कही नहीं दिख रही है। क्या आप ऐसे लोगों को वोद देना चाहोगे। कहा कि कोरोना के बाद अमेरिका की अर्थनीति लड़खड़ाई है, लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि हमारा भारत विश्व में 11वें नंबर से पांचवें नंबर पर आ गया।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन