युवक ने किया आठ बार वोट डालने का दावा, अखिलेश यादव ने उठाया सवाल तो पूरी पोलिंग पार्टी सस्पेंड

एटा, बीएनएम न्यूजः सोशल मीडिया पर रविवार को वायरल हुए एक वीडियो ने राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में सरगर्मियां ला दीं। इसमें एक युवक आठ बार भाजपा को वोट डालकर खुद ही वीडियो बना रहा है। वीडियो फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र के एटा की अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक पाठशाला खिरिया पमारान के बूथ संख्या-43 का बताया गया है।

वीडियो को सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, अगर चुनाव आयोग को लगे कि ये गलत हुआ है तो वो कुछ कार्रवाई जरूर करे, नहीं तो…। यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि इस मामले में पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है।

कई बार वोट डालने वाला व्यक्ति खिरिया पामारन गांव का निवासी राजन सिंह है, जिसे पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।  उन्होंने बताया कि संबंधित पोलिंग पार्टी के सभी सदस्यों को सस्पेंड करने के साथ ही आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं। भारत निर्वाचन आयोग से वहां पुनर्मतदान की संस्तुति कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि संबंधित पोलिंग पार्टी के सभी सदस्यों को सस्पेंड करने के साथ ही आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं। भारत निर्वाचन आयोग से वहां पुनर्मतदान की संस्तुति कर दी गई है। मतदाताओं की पहचान के लिए आयोग की ओर से जारी निर्देशों का पूरी तरह से पालन करने के निर्देश सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दे दिए गए हैं।

राहुल गांधी की अधिकारियों को चेतावनी

अखिलेश यादव के पोस्ट पर जवाब देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा कि अपनी हार सामने देख कर भाजपा जनादेश को झुठलाने के लिए सरकारी तंत्र पर दबाव बना कर लोकतंत्र को लूटना चाहती है। कांग्रेस चुनावी ड्यूटी कर रहे सभी अधिकारियों से यह अपेक्षा करती है कि वो सत्ता के दबाव के सामने अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी न भूलें। वरना आइएनडीआइए की सरकार बनते ही ऐसी कार्रवाई होगी कि आगे कोई भी ‘संविधान की शपथ’ का अपमान करने से पहले 10 बार सोचेगा।

राहुल-अखिलेश का पोस्ट आते मचा हड़कंप

राहुल-अखिलेश का पोस्ट आते ही पूरे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने पता किया तो यह खिरिया पमारान थाना नयागांव जनपद एटा निवासी किशोर पूरी हरकत करते दिखाई दिया। देर शाम फर्रुखाबाद के  निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीके सिंह ने वायरल वीडियो की जांच रिटर्निंग अफसर, 103-अलीगंज से कराई। जांच में बूथ संख्या-343 प्राथमिक पाठशाला खिरिया, पमारान की पोलिंग पार्टी की लापरवाही मिली। इस पर बूथ के सभी मतदान कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया। सहायक रिटर्निंग अफसर ने सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। माना जा रहा है कि इन लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः लोकतंत्र का गला घोंटने में मौजूदा सरकार ने नहीं छोड़ी कोई कसर : सचिन पायलट

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed