यूपी के इन तीन गांवों ने शत प्रतिशत मतदान कर रचा इतिहास, कम था एक वोट तो युवक को फ्लाइट से बुलाया

ललितपुर, बीएनएम न्यूज : लोकसभा चुनाव 2024 में पिछले आम चुनाव की अपेक्षा मतदान प्रतिशत है। वोटिंग प्रतिशत घटने से जहां लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में तीन गावों के लोगों ने शत प्रतिशत मतदान कर इतिहास बना दिए। लोगों के लिए मिशाल पेश की।

खास बात यह रही कि एक गांव में एक वोट कम पड़ रहा था। एक मतदाता बेंगलुरु में था। उस मतदाता से संपर्क साधा गया। उसे ऑफिस से छुट्टी दिलाई गई और बेंगलुरु से हवाई जहाज से बुलवाया गया। चर्चा है कि इसका खर्च प्रशासन ने उठाया है। हालांकि डीएम ने फ्लाइट के खर्च की बात से इनकार कर दिया है।

यह कहानी झांसी-ललितपुर संसदीय सीट के तीन गांवों की है, जहां मतदान में लगी टीम व गांव वालों ने शत प्रतिशत मतदान कर इतिहास रच डाला। हालांकि, इस सीट पर पिछले दो चुनावों की तुलना में इस बार कम मतदान हुआ है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने जिला निर्वाचन अधिकारी के प्रयासों की सराहना की है।

झांसी-ललितपुर संसदीय सीट में पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इनमें से दो ललितपुर जिले में हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बूथ लेवल पर लगी टीम को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने को कहा था। विकास खंड मडावरा और बिरधा की टीम ने इसे चुनौती के रूप में लिया।

मतदान केंद्रों पर सुबह से लगी रही लाइन

सोमवार सुबह मतदान शुरू होने से पहले ही ज्यादातर बूथों पर लंबी कतारें लग गई थीं। पहले दो घंटे में जालौन-गरौठा को छोड़कर बाकी सीटों पर औसतन 14 फीसदी वोट पड़ चुके थे। झांसी-ललितपुर के मतदाता बांदा-चित्रकूट के मतदाताओं से शुरू में थोड़ा पीछे रहे पर फिर ऐसा आगे निकले कि बनी बढ़त आखिर तक बरकरार रखी। सुबह 11 बजे तक जब बाकी सीटों पर 28 फीसदी के आसपास वोट पड़े तब झांसी-ललितपुर में 30 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

दोपहर एक बजे तक बाकी सीटों पर 40 फीसदी के आसपास वोटिंग हुई तब झांसी-ललितपुर 43 फीसदी का आंकड़ा पार कर चुका था। अपराह्न तीन बजे तब बाकी सीटों के 47-48 फीसदी वोटर निकले तो झांसी में 52 फीसदी से ऊपर वोटिंग हो चुकी थी। पांच बजे झांसी-ललितपुर के मतदाता फर्स्ट डिवीजन पास हो चुके थे। इस सीट पर छह बजे के बाद भी कई मतदान केंद्रों पर लाइनें लगी रहीं।

शेर सिंह को बेंगलुरु से फ्लाइट से बुलवाया

मडावरा के ग्राम सौलदा में 357 मतदाता हैं। इनमें से एक मतदाता शेर सिंह बेंगलुरु में काम करते हैं। सभी मतदाता गांव में ही मौजूद थे और शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प कर चुके थे, लेकिन शेर सिंह के गांव में न होने से उनका यह संकल्प टूटता दिख रहा था। विकास खंड स्तरीय मतदान कर्मियों की टीम बीएलओ आदि ने आपस में 18 हजार रुपये एकत्र कर शेर सिंह को बेंगलुरु से फ्लाइट से भोपाल तक बुलवाया। जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय त्रिपाठी को इसकी जानकारी दी। इस पर उन्होंने भोपाल से सरकारी गाड़ी भेजकर गांव शेरसिंह को गांव बुला लिया। सोमवार को अपराह्न एक बजे तक ही सभी 357 मत पड़ चुके थे।

जयदीप को गृह मंत्रालय से दिलवाया गया छुट्टी

वहीं, ब्लाक बिरधा के ग्राम बम्हौरी नांगल में कुल 441 मत हैं। इनमें से जयदीप केंद्रीय गृह मंत्रालय में एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं। दिल्ली में चुनाव प्रक्रिया चल रही है। जयदीप का 20 मई को चुनाव के संबंध में महत्वपूर्ण प्रशिक्षण था। ऐसे में उनका वोट डालने गांव आना असंभव दिख रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने गृह मंत्रालय के उच्चाधिकारियों से बात कर जयदीप का प्रशिक्षण किसी अन्य तिथि में कराने का अनुरोध किया, साथ ही शत-प्रतिशत मतदान कराने की मंशा भी बताई।

गृह मंत्रालय के अफसर मान गए और जयदीप को वोट डालने गांव जाने की अनुमति दे दी। गत दिवस जयदीप गांव आ गए और सोमवार को लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपने वोट से आहुति दी। इससे इस गांव में सभी 441 मत डल गए। इसी प्रकार ब्लाक मड़ावरा के ग्राम बुदनी नाराहट के सभी 215 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर रिकार्ड बनाया।

अन्य गांवों में भी हो सकता है शत-प्रतिशत मतदान

जनपद में बेरोजगारी के चलते हजारों ग्रामीण फसल कटाई के बाद रोजी-रोटी की तलाश में बड़े शहरों की ओर पलायन कर गए हैं। यदि ये ग्रामीण गांव वापस लौटते तो अन्य गांवों में भी शत-प्रतिशत मतदान हो सकता था। झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र में ललितपुर जिले की दो विधानसभा सीटें ललितपुर एवं महरौनी भी शामिल हैं।

हर बार इन दोनों जिलों में लोकसभा क्षेत्र की अन्य विधानसभा सीटों के मुकाबले सबसे अधिक मतदान होता रहा है। इस कारण झांसी-ललितपुर संसदीय सीट का मत प्रतिशत भी लगातार बढ़ा है, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद इस बार देर शाम तक यहां 63.70 प्रतिशत मतदान की ही सूचना है जबकि 2014 में 67.68 व 2019 में 68.37 प्रतिशत मतदान हुआ था।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

यह भी पढ़ेंः अमित शाह बोले: राहुल बाबा, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर हम लेकर रहेंगे

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed