जौनपुर और मछलीशहर लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी, भाजपा और इंडी गठबंधन में सीधी लड़ाई, जानें- क्या हैं समीकरण

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर और मछलीशहर लोकसभा सीट पर वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो गई। शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। शुक्रवार को ही पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केंद्रों में पहुंच गईं थीं।जौनपुर से भाजपा से कृपा शंकर सिंह, सपा से बाबू सिंह कुशवाहा, बसपा से श्याम सिंह यादव सहित 11 प्रत्याशी मैदान में है। जबकि मछलीशहर सीट से भाजपा से बीपी सरोज, सपा से प्रिया सरोज, बसपा से कृपा शंकर सरोज सहित 9 प्रत्याशी मैदान में है।

जौनपुर लोकसभा सीट से सीधे भाजपा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह व इंडी गठबंधन से बाबू सिंह कुशवाहा के बीच लड़ाई को मानी जा रही है। वहीं 2019 के चुनाव में सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी श्याम सिंह यादव ने चुनाव जीत कर देश की सबसे बड़ी सदन में पहुंचे थे। वहीं मछलीशहर लोकसभा सीट की बात करे, तो भाजपा प्रत्याशी बीपी सरोज और सपा प्रत्याशी प्रिया सरोज के बीच कांटे की टक्कर है।

जिले के दोनों लोकसभा में 610 क्रिटीकल बूथ

जौनपुर में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। जिले में 610 संवेदनशील बूथ है। जहां पर पैरामिलिट्री की तैनाती की गई है।

बूथ के अंदर नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल

मतदान के दिन मतदाता बूथ के अंदर मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। इसके लिए मतदान केंद्र के बाहर गेट पर बैठे कर्मी को मोबाइल सौंपना होगा या साथ में आये किसी साथी को मोबाइल देकर जाना होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने सख्त निर्देश हैं कि मतदान के दिन मतदाता बूथ के अंदर मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे।

उनका कहना है कि फोन स्विच ऑफ करके भी बूथ के अंदर मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। जिला प्रशासन के इस आदेश के बाद कहीं मतदान प्रतिशत बढ़ाने की बजाए घटाने का काम न कर दे।

261 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 9 एआरओ की है तैनाती

जौनपुर और मछलीशहर में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने व निगरानी के लिए 261 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 9 एआरओ की तैनाती की गई है। जिले के दोनों लोकसभा सीट में 3510 मतदान केंद्र व 3899 मतदेय स्थल बनाए गए है। इसमें 9 पिंक बूथ व 116 मॉडल बूथ बनाये गए है। वहीं मतदान कराने के लिए जिले की दोनों लोकसभा सीटों पर 15 हजार 818 मतदान कर्मी व सुरक्षा के लिहाज से 17 हजार 937 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

प्रत्येक बूथ पर 10 सुरक्षाकर्मी की तैनाती

जिले में 7000 फोर्स की तैनाती की गई है। प्रत्येक बूथ पर 10 सुरक्षाकर्मी की तैनाती की गई है। संवेदनशील अति संवेदनशील बूथ पर पुलिस फोर्स के साथ सीआरपीएफ के जवान की तैनाती की गई है। वहीं 15 मॉडल बूथ बनाए गए हैं। जिसमें प्रत्येक विधानसभा में तीन-तीन मॉडल बूथ एवं एक-एक पिंक बूथ बनाए गए हैं। जहां पर आकर्षक ढंग से सजावट की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के भी मजबूत इंतजाम किए गए हैं।

मछलीशहर में  भाजपा सांसद व जौनपुर में बसपा सांसद की साख दांव पर

जौनपुर लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद व बसपा प्रत्याशी श्याम सिंह यादव व दूसरी तरफ मछलीशहर के सांसद भाजपा प्रत्याशी बीपी सरोज की साख दाव पर लगी है। दोनों लोकसभा सीट में 3510 मतदान केंद्र व 3899 मतदेय स्थल बनाये गए है। इसमें 9 पिंक बूथ व 116 मॉडल बूथ बनाये गए। ज़िलें में 610 संवेदनशील बूथ है। वहां पर पैरामिलिट्री की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा की लिहाज से 17 हजार 937 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

जौनपुर लोकसभा में 19 लाख 77 हजार 237 मतदाताओं में 10 लाख 26 हजार 234 पुरुष 9 लाख 50 हजार 912 महिला व 91 थर्ड जेंडर के मतदाता है। मछलीशहर सीट में 19 लाख 40 हजार 605 मतदाताओं में 10 लाख 16 हजार 490 पुरूष, 9 लाख 24 हजार 246 महिला व 69 थर्ड जेंडर के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

जौनपुर में दिख रहा धनंजय का असर

राजनीति जानकारों के अनुसार, जौनपुर लोकसभा सीट में चुनावी समीकरण बदलते रहे हैं। मगर इस बार भाजपा-सपा में सीधी लड़ाई है। इस लड़ाई में बसपा  सपा का खेल बिगाड़ सकती है। बसपा के प्रत्याशी बदलने से भी गलत मैसेज गया है। कुछ मतदाता प्रतिबद्ध मतदाता होते हैं, जिनका चुनाव में कोई अहम रोल नहीं होता है। 10 प्रतिशत मतदाता ऐसा होता है जो इधर से उधर जाता है। जिसमें युवा भी शामिल हैं। यहां भाजपा के कृपा शंकर सिंह और इंडी गठबंधन के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा दमदारी से चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों पूर्व मंत्री रहे हैं। दोनों बाहर की राजनीति करके जौनपुर में चुनाव लड़ने आए हैं। वहीं, धनंजय ने भाजपा को समर्थन दे दिया  है, जिसके कारण भाजपा की स्थिति काफी अच्छी बताई जा रही है।

मछलीशहर में आमने सामने की लड़ाई

राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार, मछलीशहर लोकसभा सीट से बीपी सरोज 2014 में बसपा से चुनाव लड़े थे। लेकिन भाजपा प्रत्याशी राम चरित्र निषाद से हार गए। 2019 में वह भाजपा से आए और महज 181 वोटों से किसी तरह से जीत पाए थे। इस बार फिर भाजपा से चुनाव लड़ रहे हैं। मगर इस बार लोगों में नाराजगी है। ऐसे में भाजपा की जीत इतनी आसान नहीं है। वहीं बीपी सरोज के कार्यकाल में कार्य तो हुए हैं, लेकिन कमियां भी कुछ कम नहीं है। एससी-एसटी मुकदमा दर्ज कराने के मामले में वह चर्चित रहते हैं। इसका असर भी पड़ेगा। वहीं इंडी गठबंधन की डॉ. प्रिया सरोज मैदान में हैं। बसपा के कृपाशंकर सरोज मैदान में हैं। कुल मिलाकर यहां भी लड़ाई भाजपा और सपा के बीच आमने सामने की है।

अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आगे आएं: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव के छठे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आगे आएं। एक-एक वोट मायने रखता है और आपका वोट भी उतना ही महत्वपूर्ण है! लोकतंत्र तभी फलता-फूलता है और जीवंत दिखता है, जब चुनाव प्रक्रिया में जनता-जनार्दन की बढ़-चढ़कर भागीदारी होती है। माताओं-बहनों और बेटियों के साथ ही युवा वोटरों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।’


यह भी पढ़ेंः जौनपुर की इत्र, इमरती और ईमानदारी का जिक्र कर योगी ने दिया बड़ा संदेश

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed