Kangana Ranaut News: कंगना रनौत के साथ बदसलूकी पर बोले संजय राउत, कुछ लोग वोट देते हैं, कुछ थप्पड़

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भाजपा की नवनियुक्त सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut Slapped) को थप्पड़ मारने के मामले में शिवसेना (उद्धव गुट ) के संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। संजय राउत ने कहा, ‘कुछ लोग वोट देते हैं और कुछ थप्पड़ मारते हैं।’
राउत ने कहा मुझे नहीं पता कि वास्तव में क्या हुआ है… अगर कांस्टेबल ने कहा है कि उन्हें मां भी बैठी थीं तो ये सच है कि अगर किसान आंदोलन में उनकी मां होतीं और कोई इसके खिलाफ कुछ कहता तो गुस्सा पैदा होता लेकिन अगर पीएम मोदी कहते हैं कि कानून का राज होना चाहिए तो ऐसा नहीं होना चाहिए हाथ में लिया जाए।
किसान आंदोलन में शामिल लोग भारत के बेटे-बेटियां थे। अगर कोई भारत माता का अपमान करता है और इससे किसी को ठेस पहुंचती है तो यह सोचने वाली बात है अब एक सांसद पर हमला नहीं होना चाहिए बल्कि किसानों का भी सम्मान होना चाहिए।
#WATCH | Mumbai: On Kangana Ranaut slapped by CISF woman constable, Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, ” Some people give votes and some give slaps. I don’t know what has happened actually… If the constable has said that her mother was also sitting, then it is true. If… pic.twitter.com/CdrBypPxyc
— ANI (@ANI) June 7, 2024
महिला जवान के पक्ष में आए हरियाणा के किसान
वहीं, सीआईएसएफ की महिला जवान के समर्थन मे हरियाणा के किसान भी उतर आए हैं। हरियाणा एमएसपी (MSP) कानून मार्चा के संयोजक और किसान नेता जगबीर घसोला ने महिला जवान की कार्रवाई को सराहनीय बताया। साथ ही कहा कि सीआईएसएफ (CISF) की महिला जवान ने जो कार्रवाई की है, पूरे देश को गर्व है।
साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर महिला जवान पर कोई कार्रवाई की गई तो देशभर के किसान एकजुट होकर बड़ा आंदोलन शुरू कर सकते हैं। जगबीर घसोला ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत के बयान को लेकर किसानों में खासा रोष था और किसान की बेटी ने अपना बदला लेकर किसानों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।
यह घटना चिंता पैदा करने वाली है- देवोलीना
फिल्म अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने लिखा कि सुरक्षा जांच के दौरान कंगना रनौत और CISF अधिकारी के बीच जो कुछ भी हुआ वह बहुत परेशान कर देने वाला है। इस तरह की हरकतें जनता के भरोसे और सुरक्षा प्रोटोकॉल के उल्लंघन को दर्शाती हैं। एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी को कभी भी पर्सनल दुश्मनी और प्रोफेशनल ड्यूटी को मिक्स नहीं करना चाहिए। यह घटना चिंता पैदा करने वाली है।
It is deeply troubling to learn about the incident involving Kangana Ranaut and a CISF officer during a security check-in. Such actions represent a severe breach of public trust and security protocols. A duty-bound officer should never allow personal grudges to interfere with…
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) June 6, 2024
CISF अधिकारी का समर्थन करने वालों से किया सवाल
देवोलीना ने आगे लिखा कि इस CISF अधिकारी का समर्थन करने का मतलब है एक अपराध को सही ठहराना और अनावश्यक घृणा फैलाना। यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि इस तरह के व्यवहार का समर्थन करना एक खतरनाक मिसाल कायम करना है। हमें सामूहिक रूप से इस घटना की निंदा करनी चाहिए।
थप्पड़ कांड में अभी तक एफआईआर नहीं
इस मामले में अब तक मोहाली पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है। कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की कांस्टेबल कुलविंदर कौर के खिलाफ अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। अब तक मामले की जांच ही जा रही है। इसलिए कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
थप्पड़ मारने पर कितने साल हो सकती है जेल
कानून के मुताबिक, किसी को थप्पड़ मारना अपराध है। इस तरह के मामलों में IPC के सेक्शन 323 के तहत केस दर्ज करती है। IPC के सेक्शन 323 के तहत अगर कोई अपनी इच्छा से किसी को चोट या नुकसान पहुंचाता है, तो ऐसा करने पर उसे एक साल की जेल हो सकती है। साथ ही 1 हजार रुपये का जुर्माना या दोनों की सजा हो सकती है, लेकिन अगर ये बात सामने आती है कि किसी ने बदसलूकी की और फिर ये घटना हुई तो कोर्ट सजा को बदल भी सकती है या केस को खारिज भी कर सकती है।
कौन है कंगना को थप्पड़ मारने वाली कुलविंद कौर
जानकारी में सामने आया है कि कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी CISF कर्मी का नाम कुलविंद कौर है। 35 वर्षीय कुलविंदर 15 वर्षों से CISF में कार्यरत हैं और उनका पिछले रिकॉर्ड बेदाग है। पंजाब के कपूरथला की रहने वालीं कुलविंदर के पति भी CISF कर्मी हैं। कुलविंदर कौर के 2 बच्चे हैं और उनके भाई शेर सिंह किसान लीडर हैं और किसान मजदूर संघर्ष कमेटी में संगठन सचिव के पद पर हैं।
कब और कैसे हुई घटना?
वहीं कंगना रनौत ने पूरे मामले पर वीडियो जारी कर कहा कि मुझे मीडिया और मेरे शुभचिंतकों से बहुत सारे फोन कॉल आ रहे हैं. सबसे पहले, मैं सुरक्षित हूं, मैं बिल्कुल ठीक हूं। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर आज जो घटना हुई, वह सुरक्षा जांच के दौरान हुई। जैसे ही मैं सुरक्षा जांच के बाद बाहर आई, दूसरे केबिन में बैठी महिला, जो CISF सुरक्षा कर्मचारी थी, मेरे चेहरे पर मारा और मुझे गालियां देने लगी।
Shocking rise in terror and violence in Punjab…. pic.twitter.com/7aefpp4blQ
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) June 6, 2024
कंगना रनौत ने कहा कि जब मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उसने कहा कि वह किसानों के विरोध का समर्थन करती है. मैं सुरक्षित हूं, लेकिन मुझे पंजाब में बढ़ रहे आतंकवाद और उग्रवाद की चिंता है।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन