UP News: कानपुर के होटल में महिला सिपाही संग पकड़े गए डिप्टी एसपी गोरखपुर में बने सिपाही, जानें- पूरा मामला
लखनऊ, बीएनएम न्यूज: छुट्टी लेकर महिला सिपाही के साथ होटल में अय्याशी करने वाले डिप्टी एसपी को सिपाही बना दिया गया है। डीजीपी मुख्यालय की जांच के बाद डिप्टी एसपी को डिमोट करने का आदेश जारी किया गया है। मामला वर्ष 2021 का है जब उन्नाव में तैनात डिप्टी एसपी छुट्टी लगाकर कानपुर के होटल में महिला सिपाही के साथ पकड़े गए थे. इसके बाद से ही मामले की जांच शुरू हो गई थी।
जारी आदेश के मुताबिक, कृपा शंकर कनौजिया उन्नाव के बीघापुर में सीओ थे जिन्हें अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन के आदेश पर डिप्टी एसपी के पद से प्रथम नियुक्ति यानि कि आरक्षी के पद पर डिमोट किया जा रहा है। कृपा शंकर कनौजिया वर्तमान में 26 बटालियन पीएसी वाहिनी में उप सेनानायक के पद पर तैनात थे जो अब सिपाही के तौर पर तैनात होंगे।
महिला सिपाही के साथ होटल में पकड़े गए
दरअसल, डिप्टी एसपी से सिपाही बने कृपाशंकर कनौजिया वर्ष 2021 में उन्नाव के बीघापुर में तैनात थे। इसी दौरान छुट्टी लेकर अपना सीयूजी व पर्सनल मोबाइल बंद करके गायब हो गए थे, जब उनकी पत्नी ने उन्हें कॉल किया तो मोबाइल स्विच ऑफ आया। ऐसे में चिंता में आकर उन्होंने सीओ कृपा शंकर हत्या की आशंका जताकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
इसके बाद एसपी उन्नाव ने सक्रियता दिखाई और फिर सर्विलांस की मदद से उनकी लोकेशन ट्रेस कराई गई। इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कृपाशंकर कानपुर में महिला सिपाही के साथ एक होटल में पाए गए। इसके बाद डीजीपी ने उन्हें सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए थे।
पत्नी की शिकायत पर मामले का खुलासा
किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए उन्नाव के एसपी ने सीओ कृपा शंकर का पता लगाने के लिए सर्विलांस टीम को काम पर लगाया। इसी दौरान पता चला कि सीओ कृपा शंकर कनौजिया का मोबाइल नेटवर्क कानपुर में एक होटल में आकर बंद हुआ था। उन्नाव पुलिस कानपुर के उस होटल में पहुंची, जहां सीओ की लोकेशन पता चली थी।
पुलिसकर्मियों ने जांच की तो कानपुर के होटल में सीओ और महिला सिपाही एक साथ मिले। बताया जा रहा है कि सबूत के तौर पर उन्नाव पुलिस सीओ से जुड़े वीडियो अपने साथ ले गई थी। होटल में एंट्री करते समय सीओ और महिला सिपाही सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए थे।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन