INDIA Alliance: इंडिया गठबंधन में टूट? ममता, अखिलेश के बाद नीतीश कुमार भी विपक्षी एकता बैठक में नहीं होंगे शामिल, जानें- जेडीयू ने क्या कहा
नई दिल्ली, BNM News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बाद विपक्षी एकता में मुख्य भूमिका निभाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब इससे दूरी बनाते दिख रहे हैं। 6 दिसंबर को (I.N.D.I.A.) इंडी गठबंधन की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में बुलाई है। तीन राज्यों में कांग्रेस की हार के बाद यह पहली बैठक है। इसपर सबकी नजर भी है। ऐसे में सूत्र बता रहे हैं कि सीएम नीतीश कुमार इस बैठक में शामिल नहीं होंगे। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से पहले ही बैठक में शामिल नहीं होने का इशारा कर दिया गया है। ऐसे में अगुवा भी भूमिका निभाने वाले नीतीश कुमार का इस बैठक में शामिल नहीं होना काफी चौंकाने वाला है।
जदयू नेता यह कारण बता रहे
इधर, जदयू की ओर से सीएम नीतीश कुमार के जाने या नहीं जाने के विषय पर अब तक बयान नहीं दिया गया है। हालांकि, जदयू के नेता का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार को डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है। उन्हें वायरल बुखार हुआ था। इनदिनों उनकी तबीयत ठीक नहीं है। इसलिए दिल्ली में होने वाली बैठक में शामिल नहीं हो रहे। जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा इस बैठक शामिल होंगे। इधर, राजद की ओर से पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव शामिल होंगे।
विपक्षी गठबंधन की बैठक में नहीं शामिल होंगी ममता
बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि उन्हें छह दिसंबर को नई दिल्ली में होने वाली विपक्षी आइएनडीआइए गठबंधन की आगामी बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं है। पार्टी सूत्रों ने भी बताया कि इस बैठक में मुख्यमंत्री की भागीदारी अनिश्चित है, क्योंकि उस अवधि के दौरान उनका उत्तर बंगाल में कार्यक्रम निर्धारित है। ममता ने साफ किया कि वह छह से 12 दिसंबर तक उत्तर बंगाल के दौरे पर रहेंगी। विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में ममता ने स्पष्ट कहा कि आइएनडीआइए की बैठक के बारे में मुझे कुछ नहीं पता है। किसी ने मुझे बैठक के बारे में नहीं बताया और न ही कोई फोन आया। छह दिसंबर से मैं उत्तर बंगाल के दौरे पर रहूंगी।
अखिलेश यादव भी गठबंधन की बैठक में नहीं होंगे शामिल
‘INDIA’ गठबंधन की बुधवार को होने वाली बैठक में शामिल होने से ममता बनर्जी के इनकार के बाद अब अखिलेश यादव के भी बैठक में शामिल होने पर संशय है। सूत्रों के मुताबिक 6 दिसंबर को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में अखिलेश यादव के शामिल होने पर संशय बरकरार है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि अखिलेश ‘INDIA’ गठबंधन की इस बैठक में जाने की जल्दी में नहीं हैं और कांग्रेस के साथ रिश्ते सामान्य होने तक वह मीटिंग में जाने से परहेज कर सकते हैं। उधर, यूपी में सपा की सहयोगी पार्टी अपना दल कमेराबादी ने भी कांग्रेस की ओर से बुलाई गई इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है। चर्चा है कि विपक्ष की इस बैठक में अखिलेश यादव का कोई प्रतिनिधि जरूर होगा। माना जा रहा है कि अगर अखिलेश नहीं गए, तो रामगोपाल यादव मीटिंग में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।