CID फेम दिनेश फडणीस का निधन, कई टीवी सीरियल और फिल्मों में किया था काम
मुंबई, बीएनएम न्यूज। चर्चित क्राइम शो ‘सीआईडी’ में फ्रेड्रिक्स का किरदार निभाने वाले अभिनेता दिनेश फडणीस (Dinesh Phadnis) का सोमवार देर रात चार दिसंबर को निधन हो गया। वह लंबे समय से जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे। उन्हें मुंबई के तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका अंतिम संस्कार पांच दिसंबर को होगा। सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो ‘सीआईडी’ की पूरी स्टार कास्ट इस समय उनके घर पर है। दिनेश की हालत गंभीर थी और वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे।
ज्ञात हो कि सीरियल में उनके साथ काम करने वाले दयानंद शेट्टी ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दिनेश को बीती रात डॉक्टरों की टीम ने वेंटिलेटर से हटा दिया था। उनकी हालत काफी गंभीर थी, जिसके बाद 12 बजे के करीब उन्होंने अंतिम सांस ली। शेट्टी ने बताया कि उनके दोस्त दिनेश के शरीर के कई सारे अंग डैमेज हो चुके थे, जिसके चलते ही उनकी मौत हो गई।
लीवर बुरी तरह डैमेज के चलते हुई मौत
इसके पहले रिपोर्ट्स में बताया गया था कि दिनेश फडणीस को रविवार को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में दयानंद शेट्टी ने खुलासा किया कि दिनेश का लीवर डैमेज हुआ था ना कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था। एक्टर के निधन से लोगों को बड़ा झटका लगा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगातार लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
टीवी शोज और फिल्मों में किया काम
ज्ञात हो कि दिनेश फडणीस ने सीआइडी फेम फ्रेड्रिक्स के किरदार से घर-घर में पहचान बनाई है। सीआईडी के कई फैंस उनकी कॉमेडी के कायल थे। सीआईडी के अलावा भी उन्होंने कई टीवी सीरियल और फिल्में में काम किया था। उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल में भी काम किया था। इसके अलावा वो ऋतिक रोशन की Super 30 और आमिर खान की सरफरोश जैसी फिल्मों में बतौर सहायक अभिनेता काम कर चुके थे।