Cricketers Birthday: रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर के शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम ने नई उचाइयों को छुआ
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। Cricketers Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच खिलाड़ी 6 दिसंबर को एकसाथ अपना जन्मदिन मना रहे हैं। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), करुण नायर (Karun Nair) और आरपी सिंह (RP Singh) का आज बर्थडे है। क्रिकेट के तीनों फार्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले रविंद्र जडेजा दुनिया के श्रेष्ठ आलराउंडर में शुमार किए जाते हैं। वहीं भारत और मुंबई इंडियंस को कई मैचों में धारदार गेंदबाजी से जीत दिलाने वाले जसप्रीत बुमराह 30 साल के हो गए हैं। वहीं, मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आज 29वां जन्मदिन मना कर रहे हैं।
दुनिया में बेहतरीन आलराउंडर में शुमार किए जाते हैं जडेजा
रविंद्र जडेजा 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। जडेजा की गिनती सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि वर्ल्ड के बेस्ट ऑलराउंडर में से एक हैं। जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर कई मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाई है। विश्वकप में भी जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण किया। जडेजा आईपीएल में भी चेन्नई सुपर किंग्स को अपने खेल के दम पर चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभा चुके हैं। जडेजा के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण रविचंद्रन अश्विन जैसे शानदार स्पिनर को टीम में जगह नहीं मिल पाती है।
तीनों फार्मेट में शानदार बल्लबाजी करते हैं श्रेयस अय्यर
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 29 साल के हो गए हैं। श्रेयस अय्यर भारत की ओर तीनों फार्मेट में बल्लबाजी करते हैं। विश्व कप 2023 में अय्यर का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने लगातार दो शतक जमाए थे। अय्यर के बल्ले से 11 मैचों में 66.25 की औसत से 530 रन निकले थे। वो भी बुमराह की तरह चोटिल होने के कारण करीब एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे। इस कारण वो 2023 का आइपीएल भी नहीं खेल सके। चोट के बाद शानदार वापसी करते और कप्तान रोहित शर्मा व कोच राहुल द्रविड के विश्वास पर खरे उतरते हुए विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी की।
शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं बुमराह
भारत के सफल तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। शुरुआती दिनों में उनकी गेंदबाजी को पढ़ना बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली रहा। बुमराह का प्रदर्शन हाल में खत्म हुए वर्ल्ड कप 2023 में बेहद यादगार रहा। उससे पहले वो चोटिल हो गए थे, उसके कारण उन्हें लंबे समय तक विश्राम करना पड़ा था। उनकी वापसी और गेंदबाजी को लेकर संदेह किया जा रहा था कि क्या वो पहले की तरह शानदार गेंदबाजी कर पाएंगे। सभी संदेह को दूर करते हुए बुमराह ने विश्व कप में शानदार बॉलिंग की। उन्होंने 11 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए थे। माना जाता है कि दुनिया के अच्छे बल्लेबाज उनकी गेंदबाजी को पढ़ने में नाकाम रहे। उनकी शानदार इनस्विंगर और आउटस्विंगर की तारीफ वसीम अकरम समेत दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजी ने की।
भारत की ओर से करुण नायर ने टेस्ट मैचों में लगया तिहरा शतक
टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जमाने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल करुण नायर का भी 32 वां जन्मदिन है। करुण ने भारत के लिए कुल 6 टेस्ट मैच खेले और उन्होंने इस दौरान 374 रन बनाए। तिहरा शतक बनाने के भी करुण नायर को पर्याप्त मौके नहीं मिले। वनडे क्रिकेट में खेले दो मैचों में करुण ने 46 रन बनाए। करुण काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं और उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2017 में खेला था। करुण के बारे में माना जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स अंबाती रायडू की खाली जगह पर दांव लगा सकती है। ऐसा रविचंद्रन अश्विन जैसे क्रिकेटर ने माना है।
आरपी सिंह की 2007 के टी-20 विश्व कप में भारत को विजेता बनाने में रही अहम भूमिका
आरपी सिंह ने साल 2007 में खेले गए टी-20 विश्व कप में शानदार गेंदबाजी की थी। उसके कारण भारत विजेता हुआ था। पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह भी 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। आरपी ने इंटरनेशनल करियर में 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 टी-20 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 40, वनडे में 69 और टी-20 में 15 विकेट अपने नाम किए।