Sukhdev Singh Gogamedi: राज्यपाल कलराज मिश्र ने अधिकारियों की बैठक ली, अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश

जयपुर, BNM News:Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case  सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के मद्देनजर राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों की विशेष बैठक ली। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि मिश्र ने बुधवार को राज्य की मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक और जयपुर के पुलिस आयुक्त को राजभवन बुलाकर राज्य की कानून एवं शांति व्यवस्था की विशेष समीक्षा की। मिश्र ने कहा कि राज्य में शूटरों द्वारा दिन दहाड़े हत्या गंभीर मामला है।

कलराज मिश्र ने इस संगठित अपराध से उपजे हालात पर निरंतर निगरानी रखे जाने की हिदायत दी। विशेष रूप से उन्होंने अपराधियों को पकड़े जाने के लिए पुख्ता कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून एवं शांति व्यवस्था किसी भी स्तर पर नहीं बिगड़े, इसके लिए पुलिस और प्रशासन सभी स्तरों पर प्रभावी कदम उठाए। राज्यपाल ने पुलिस और प्रशासन के स्तर पर निरंतर सभी स्थानों पर अलर्ट रहते हुए कार्य करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी स्तर पर कोताही और लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

राज्यपाल ने कहा कि कानून व्यवस्था सर्वोपरि

राज्यपाल ने कहा कि कानून व्यवस्था सर्वोपरि है। सभी स्तरों पर यह सुनिश्चित किया जाए कि आम जन को प्रदेश में किसी भी स्थान पर परेशानी की स्थिति नहीं पैदा हो। उन्होंने इस संबंध में उत्पन्न स्थितियों की निरंतर मॉनिटरिंग किए जाने की भी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा शांति और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। संगठित अपराधों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और अपराध से जुड़ी किसी भी घटन पर सख्त और प्रभावी कार्यवाही की जाए।

बैठक में मुख्य सचिव उषा शर्मा ने बताया कि प्रदेश भर में जिला कलेक्टर स्तर पर हालात की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। केंद्र सरकार के स्तर पर भी तीन कंपनियां तैनात की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रकरण में पोस्टमार्टम और एफआईआर दर्ज कर अपराधियों को पकड़े जाने के लिए निरंतर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा और गृह सचिव आनंद कुमार ने घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों को गिरफ्तार करने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।  बैठक में पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था राजीव शर्मा, राज्यपाल के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार, प्रमुख विशेषाधिकारी गोविंद राम जायसवाल एवं पुलिस आयुक्त, जयपुर बीजू जॉर्ज जोसफ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

राज्यपाल की अपील

राज्यपाल मिश्र ने आम जन से शांति और कानून व्यवस्था में सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा है कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कानून एवं शांति व्यवस्था में सभी के सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि हालात पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है।

पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर 

वहीं राज्य के अलग-अलग हिस्सों से भी विरोध के खबरें आ रही हैं। हत्या के बाद प्रदेशभर में मचे बवाल को देखते हुए रोडवेज ने कई इलाकों में अपनी बसों के पहिए थाम दिए हैं। वहीं भीलवाड़ा में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन भी रोकने का प्रयास किया है। बवाल को देखते हुए पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है। राजभवन भी पूरे मामले में निगरानी रख रहा है। जयपुर में आलाधिकारी चप्पे-चप्पे की प्रत्येक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।

घर में घुसकर किया गया था हमला

उल्लेखनीय है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को जयपुर में श्याम नगर इलाके में स्थित उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने गोगामेड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस दौरान हमलावरों में शामिल एक युवक की भी गोली लगने से मौत हो गई थी। जबकि गोगामेड़ी का सुरक्षा गार्ड और उनके पास बैठा एक परिचित भी हमले में घायल हो गए। उनका इलाज चल रहा है. उसके बाद से पूरे राजस्थान में आक्रोश फैला हुआ है।