Sukhdev Gogamedi Murder : गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच के लिए SIT का गठन, डीजीपी ने किया ऐलान
जयपुर, बीएनएम न्यूज। Sukhdev Singh Gogamedi Murder: राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या मंगलवार को उनके घर में घुसकर बदमाशों ने कर दी गई थी। अब राजस्थान पुलिस के ऊपर बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी या कार्रवार्इ का दबाव है। इस हत्याकांड के विरोध में पूरे प्रदेश में प्रदेश में प्रदर्शन हो रहा है। अब राजस्थान के डीजीपी (DGP) उमेश मिश्रा ने इस हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन कर दिया है। इसकी कमान एडीजी क्राइम दिनेश एनएम को सौंपी गई है। उन्होंने कहा है कि केस दर्ज दर्ज होते ही दोनों आरोपितों पर 5-5 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया गया है। साथ ही अभियुक्तों के बारे में जानकारी देने वालों को भी 5-5 लाख रुपये का इनाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड के दोनों आरोपितों की पहचान कर ली गई है। पुलिस तेजी से हत्यारों की तलाश रही है।
हत्या के विरोध में प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन
गोगामेड़ी हत्याकांड ने पूरे प्रदेश में उबाल की स्थिति है। राजस्थान में जगह-जगह करणी सेना और राजपूत समाज के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। करणी सेना और राजपूत समाज के लोगों ने बुधवार को कई जिलों में बंद का आह्वान किया गया था। पाली, जयपुर, नागौर, अलवर और कोटा समेत कई जिलों में बाजार बंद रहे।
घर में घुस कर की थी हत्या
ज्ञात कि जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात को मंगलवार दोपहर करीब 1.30 बजे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर पर अंजाम दिया गया। गोगामेड़ी का जयपुर के श्याम नगर जनपथ पर आवास है, जहां घर में घुसकर दो बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी। इस दौरान गोगामेड़ी के साथ रहे उनके गनमैन अजीत सिंह को भी गोली लगी है।
हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग ने ली
राजस्थान के रोहित गोदारा गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। रोहित गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि गोगोमेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी हम लेते हैं। रोहित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है। रोहित ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि ‘सभी भाइयों को राम राम, मैं रोहित गोदारा कपूरसरी, गोल्डी बराड़ भाइयों आज यह जो सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या हुई है। इसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी हम लेते हैं। यह हत्या हमने करवाई है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि ये हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहयोग करता था। उनको पूर्ण रूप से मजबूत करने का काम करता था और रही बात हमारे दुश्मनों की तो वह अपने घर की चौखट पर अपनी अर्थी तैयार रखें।’