Jaunpur News: सांसद प्रिया सरोज ने पेपर लीक व शिक्षा में सुधार का मामला सदन में उठाया, कहा- युवाओं की अनदेखी करना निराशाजनक

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः मछलीशहर की युवा सांसद प्रिया सरोज ने लोकसभा में शिक्षा में सुधार व पेपर लीक का मामला उठाया। कहा कि आज नीट जैसे जरूरी परीक्षा के लीक होते पेपर सबसे बड़ी समस्या है। इसके ऊपर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।

उन्होंने देश की शिक्षा व प्रतियोगी परीक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए इसे युवाओं के साथ खिलवाड़ बताया। प्रिया सरोज ने कहा कि 60 प्रतिशत युवा वाले इस देश मे उनकी बेहतरी की अनदेखी निराशाजनक है।

उन्होंने आगे कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि देश की कुल जनसंख्या में साठ प्रतिशत से अधिक युवा हैं। इनमें से अधिकतर छात्र हैं। ये युवा देश के विकास के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं। हालांकि शिक्षा के लिए बजट कम होता जा रहा है। सरकार के वादे बहुत बड़े होते हैं लेकिन वास्तविकता में ये पूरे नहीं होते। सीधा असर सरकारी स्कूलों व कॉलेज की व्यवस्था पर पड़ता है।

युवा रोजगार से वंचित

खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता वाली शिक्षा की भारी कमी है। भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी के कारण युवा रोजगार से वंचित हैं। किसी भी परीक्षा के पेपर लीक से लाखों छात्रों की मेहनत पर पानी फिर जाता है। परीक्षा नीति में गम्भीर खामियां हैं, हमें आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। पेपर लीक में शामिल लोगों को सख्त से सख्त सजा देने की आवश्यकता है ताकी ऐसी घटनाएं दोहराई ना जा सकें।

जातिगत जनगणना की मांग की

सांसद सरोज ने नीट ,यूपी पुलिस ,आरओ, एआरओ आदि परीक्षाओं में गड़बड़ी का हवाला देते हुए कहा कि यह उत्तर प्रदेश के गरीब -पिछड़े युवाओं के हितों पर कुठाराघात है। उन्होंने अपने संबोधन में जातिगत जनगणना कराए जाने की भी मांग करते हुए कहा कि भाजपा सरकार अगर सबका साथ सबका विकास के नारे के प्रति ईमानदार है, तो उसे अविलंब जातिगत जनगणना करानी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी का बड़ा दावा, चक्रव्यूह वाले भाषण के बाद मेरे खिलाफ ED की रेड की हो रही तैयारी

यह भी पढ़ें- Jaunpur News: जौनपुर में घर में घुसकर युवती से अश्लील हरकत, सीसीटीवी में घटना कैद

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed