Exclusive Interview: स्त्री 2 की जबरदस्त सफलता के बाद बोले राजकुमार राव, सफलता को सिर पर नहीं चढ़ने देता

Rajkumar Rao

राजकुमार राव।

मुंबई, बीएनएम न्यूज। हिंदी सिनेमा में सौ, दो सौ से लेकर हजार करोड़ क्लब की फिल्मों का श्रेय ज्यादातर सुपरस्टार को मिला है। मसलन आमिर खान, शाह रुख खान, सलमान खान, प्रभास और यश सरीखे कलाकारों की फिल्मों ने बाक्स आफिस पर दमखम दिखाया है। वहीं स्त्री की रिलीज के करीब छह साल बाद आई उसकी सीक्वल स्त्री 2 सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। फिल्म की सफलता ने साबित किया है कि कंटेंट ही किंग होता है। राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना अभिनीत स्त्री 2 वैश्विक बाक्स आफिस पर 560 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

तारीफ और पैसा अच्छा मिश्रण

 

पांच सौ करोड़ क्लब बनने के बाद बदलाव को लेकर राजकुमार कहते हैं,’ और प्यार आने दीजिए। मैं लोगों के बीच से आया हूं इंसान हूं। 500 करोड़ क्लब का एक्टर कहलाना अच्छा लग रहा हैं। चीजें बदलेंगी इसका पता धीरे-धीरे चलेगा। पर हां, खुशी बहुत ज्यादा है। नंबर तो प्यार की वजह से ही है। बस, यह प्यार बना रहे। अच्छी फिल्म का हिस्सा बनना बहुत जरूरी है। कोई नहीं चाहेगा कि फिल्म को गाली बहुत पड़ रही है, लेकिन पैसा बहुत कमाया। फिल्म की भी तारीफ हो और बाक्स आफिस पर सफल हो वही सबसे बेस्ट कांबीनेशन (जोड़) है।

Stree 2' box office collection day 13: The Shraddha Kapoor, Rajkummar Rao starrer doesn't benefit from 'Janmashtami' holiday but inches closer to Rs 500 crore in India | Hindi Movie News -
मेरे डीएनए में हैं यह बात

 

फिल्म की सफलता कई बार लोगों का दिमाग खराब कर देती है, लेकिन राजकुमार सफलता को सिर पर नहीं चढ़ने देते। उनके मुताबिक सफलता को सिर पर नहीं चढ़ने देना मेरे डीएनए में ही है। मैं किसी भी चीज से बहुत ज्यादा जुड़ता नहीं हूं। सफलता हो विफलता फिल्म बनने के दौरान का मैं लुत्फ लेता हूं। उसमें मुझे मजा आना चाहिए। जब सफलता मिलती है, तो खुशी होती है। अब 14 साल फिल्म इंडस्ट्री में हो गए हैं। फिलहाल मैं अपनी अगली फिल्म की तैयारी में लग गया हूं। स्त्री 2 के नंबर रोजाना आ रहे हैं। उसके लिए सबका आभारी हूं।

EXCLUSIVE | Rajkummar Rao on the historic success of 'Stree 2': 'It's a clear run for next couple of weeks, part three will be bigger because…' – Firstpost

स्त्री की ताकत पर है भरोसा

 

फिल्म में डायलाग है वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है। क्या वाकई स्त्री सब कुछ कर सकती है? सवाल के जवाब में राजकुमार मुस्कुराते हुए कहते हैं कि मैं तो मानता हूं स्त्री पुरुषों से कहीं ज्यादा मजबूत है। मैं शारीरिक ताकत की बात नहीं कर रहा हूं, इमोशनली, लीडरशिप के मामले में पुरुषों से ज्यादा बलवान हैं।

जब छलांग मारने से लगा था डर

 

किरदार को करते हुए कई बार कलाकारों के कई डर भी दूर हाते हैं। राजकुमार का डर निकला फिल्म श्रीकांत में निभाए एक सीन में। वह बताते हैं मेरे अंदर वैसा ऐसा कोई डर नहीं है, लेकिन हां फिल्म श्रीकांत में जब मुझे करीब 25 फीट की ऊंचाई से स्वीमिंग पुल में कूदना था, तो मुझे स्वीमिंग आती है, लेकिन बहुत अच्छे से नहीं आती है। वो एक डर था, जो निकला। अब तो आप मुझे जितनी छलांग लगाने के लिए कहेंगे, लगा सकता हूं। मैं उसमें सहज हूं।

Stree 2 shoot begins: Rajkummar Rao and his town is being terrorised by headless demon this time. Watch | Bollywood News - The Indian Express
हारर यूनिवर्स का है इंतजार

 

राजकुमार पूरे आत्मविश्वास के साथ कहते हैं कि स्त्री 3 निश्चित रुप से आएगी। निर्देशक अमर कौशिक के दिमाग में कहानी को लेकर ढांचा है। उसमें स्त्री के बाद स्त्री 2 की तरह छह साल नहीं लगेंगे। पर थोड़ा वक्त लगेगा। मैं खुश हूं कि हारर-कामेडी फिल्मों का यूनिवर्स बन रहा है। मुझे नहीं लगता दुनिया में कहीं और हारर कामेडी का ऐसा यूनिवर्स बना है। यह दिनेश विजन (निर्माता) का ही विजन है। फिल्म मुंजा ने बहुत अच्छा बिजनेस किया है। भेड़िया 2 बनेगी। हमारी अपनी एक फ्रेंचाइज है। फिर जब सारे कलाकार एकदूसरे की फिल्म में जाएंगे, तो बहुत मजा आएगा। राजकुमार इसके बाद तृप्ति डिमरी के साथ फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में नजर आएंगे।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed