कंगना रनौत ने कहा, फिल्म ‘इमरजेंसी’ सेंसर बोर्ड के पास अटकी, जान से मारने की मिल रहीं धमकियां

Kangana Ranaut Emergency

'इमरजेंसी' (Movie Poster)

मुंबई, बीएनएम न्यूज : KANGANA RANAUT EMERGENCY: अभिनेत्री कंगना रनौत ने शुक्रवार को कहा कि कई तरह की अफवाहें उड़ रही है कि हमारी फिल्म इमरजेंसी को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है लेकिन यह सच नहीं है। वास्तव में, हमारी फिल्म को पहले मंजूरी मिल गई थी, लेकिन कई धमकियों के कारण इसका प्रमाणन रोक दिया गया है। यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा घोषित आपातकाल के केंद्र में है। फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी की भूमिका अभिनीत की है। यह फिल्म छह सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कंगना इन दिनों किसानों पर अपने विवादित बयान और फिल्म इमरजेंसी से चर्चा में हैं। आपको बता दें कि कंगना रनौत ने फिल्म इमरजेंसी को खुद डायरेक्ट किया है और फिल्म में वह देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले कर रही हैं।

इस स्थिति के लिए बहुत दुखी हूं

 

एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना ने दावा किया कि उन्हें और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के सदस्यों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। हम पर अपने सुरक्षा गार्डों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या, जरनैल सिंह भिंडरावाले और पंजाब दंगों को न दिखाने का दबाव है। मुझे नहीं पता कि हम फिर क्या दिखाए कि फिल्म में अचानक से ब्लैकआउट (अंधेरा) हो जाता है? यह मेरे लिए अविश्वसनीय समय है और मैं इस देश में इस स्थिति के लिए बहुत दुखी हूं। उल्लेखनीय है कि शिरोमणि अकाली दल ने शुक्रवार को सीबीएफसी को एक कानूनी नोटिस भेजा, जिसमें कंगना की फिल्म की रिलीज को रोकने की मांग की गई है। इसमें दावा किया गया कि यह सांप्रदायिक तनाव को भड़का सकती है और गलत सूचना फैला सकती है। इसमें आरोप लगाया गया है कि फिल्म के ट्रेलर में गलत ऐतिहासिक तथ्य दिखाए गए हैं जो न केवल सिख समुदाय को गलत तरीके से पेश करते हैं बल्कि नफरत और सामाजिक कलह को भी बढ़ावा देते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee Music Company (@zeemusiccompany)


फिल्म को बैन कराने पर अड़ा सिख समुदाय

 

शिरोमणि अकाली दल और सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है। सिख समुदाय ने कंगना रनौत और उनकी फिल्म इमरजेंसी पर सिख समुदाय को हत्यारा दिखाने का आरोप लगाया है। फिल्म इमरजेंसी 1975 में देश में लगी इमरजेंसी और उस वक्त की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सिख सुरक्षा कर्मियों द्वारा हत्या को दिखाया गया है। यह विवाद उस वक्त उठा, जब फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर रिलीज हुआ था। ऐसे में सिख समुदाय कंगना रनौत और सेंसर बोर्ड को कानूनी नोटिस भेज चुकी है।

क्या बोलीं कंगना रनौत ?

 

इधर, कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर कहा कि दरअसल हमारी फिल्म क्लियर हो गई थी, लेकिन उसका सर्टिफिकेट रोक लिया गया है, क्योंकि बहुत सारी धमकियां आ रही है। सेंसर बोर्ड को भी खूभ धमकियां मिल रही हैं। हम पर यह दवाब है कि हम इंदिरा गांधी की हत्या को ना दिखाएं। पंजाब में हुए उपद्रव को ना दिखाएं, मुझे नहीं पता कि क्या दिखाएं। ऐसा क्या हुआ फिल्म अचानक से ब्लैक आउट हो गई, यह अविश्वनीय है, मैं माफी चाहती हूं।

तेलंगाना में हो सकती है बैन

 

पिछले दिनों तेलंगाना सरकार और सिख समुदाय की एक बैठक हुई है, जिसमें फिल्म पर बैन लगाने की तैयारी हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेलंगाना सिख सोसायटी का एक प्रतिनिधि मंडल आईपीएस ऑफिसर तेजदीप कौर मेनन की अगुवाई में सरकार के सलाहकार मोहम्मद अली शब्बीर से मिला था। उन्होंने सरकार एक रिपोर्ट सौंपी है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म इमरजेंसी सिख समुदाय के बलिदान और उनकी साख को धूमिल करती है। बैठक के बाद आईपीएस मोहम्मद अली शब्बीर ने सिख समुदाय की मांगों से तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को मांगों से अवगत कराया, जिन्होंने अब आश्वासन दिया है कि सरकार परामर्श के बाद राज्य में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने पर विचार करेगी।

कंगना ने कहा था- किसान आंदोलन में रेप-मर्डर हुए

भाजपा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनोट ने एक इंटरव्यू में कहा था-पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे। वहां रेप और हत्याएं हो रही थीं। किसान बिल को वापस ले लिया गया वरना इन उपद्रवियों की बहुत लंबी प्लानिंग थी। वे देश में कुछ भी कर सकते थे। इसी के बाद से उनके खिलाफ पंजाब में आक्रोश फैल गया था।

रॉबर्ट वाड्रा बोले- कंगना संसद में रहने लायक नहीं हैं

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कंगना के किसानों आंदोलन के दौरान रेप वाले बयान की निंदा की है। उनका कहना है कि ऐसे शख्स को संसद में बैठने की परमिशन नहीं मिलनी चाहिए।

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ‘वे (कंगना) महिला हैं। मैं उनकी इज्जत करता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि वे संसद में रहने के लायक नहीं हैं। वे शिक्षित नहीं हैं। मुझे लगता है कि वे लोगों के बारे में नहीं सोचती हैं। वे केवल अपने बारे में सोचती हैं। उन्हें महिलाओं के बारे में सोचना चाहिए। मेरी अपील है कि देश को एक साथ आना चाहिए और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर आगे बढ़ना चाहिए।’

कंगना के बयान से भाजपा ने असहमति जताई थी

कंगना के बयान का विरोध होने पर भाजपा ने कहा कि यह कंगना की अपनी राय है, पार्टी की नहीं। भाजपा ने 26 अगस्त को एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा- पार्टी कंगना के बयान से असहमत है। कंगना को पार्टी के नीतिगत मुद्दों पर बोलने की इजाजत नहीं हैं। पार्टी ने उन्हें आगे ऐसे बयान ना देने की हिदायत भी दी थी।

 

कंगना रनौत का रणबीर कपूर पर नया तंज

 

पिछले दिनों कंगना रनौत ने बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को ‘सीरियल स्कर्ट चेजर’ का नाम दिया था। कंगना के इस बयान ने बॉलीवुड में खलबली मचा दी थी। सोशल मीडिया पर वायरल इस बयान के बारे में कंगना से पूछा गया, ‘बॉलीवुड के लोग प्रोटीन खाते हैं, इसलिए उनका दिमाग खराब होता है। इसके जवाब में कंगना ने कहा, ‘मैंने बिल्कुल कहा और मैं इस बात पर अडिग हूं’। इसके बाद पूछा गया, ‘आपने करण जौहर को चाचा चौधरी कहा था, इस पर कंगना ने कहा, ‘ये लोग मुझे चैन से रहने नहीं देते, तो मैं भी इन्हें चैन से नहीं रहने दूंगी’।

फिर कंगना रनौत से पूछा गया कि आपने रणबीर कपूर को सीरियल स्कर्ट चेजर कहा था, इस पर कंगना रनौत ने तपाक से बोला, आप तो ऐसे बोल रहे हो जैसे वो स्वामी विवेकानंद हो। आयुष्मान खुराना को चापलूस कहने वाले सवाल पर कंगना ने कहा कि अगर कोई स्टार सीधी बात कह दे, तो वो सबसे खराब लग जाता है।

क्या था कंगना का रणबीर कपूर पर पोस्ट

 

आपको बता दें साल 2020 में कंगना ने एक्स पोस्ट में रणबीर कपूर को लेकर लिखा था। रणबीर कपूर एक सीरियल स्कर्ट चेजर है, लेकिन कोई भी उन्हें बलात्कारी कहने की हिम्मत नहीं करता है। दीपिका एक स्वघोषित मानसिक बीमारियों की रोगी हैं, लेकिन कोई भी उन्हें साइको या विच नहीं कहता। यह नाम कॉलिंग केवल आउटसाइडर्स के लिए रखे हैं, जो छोटे शहरों और हंबल फैमिली से आते हैं।’

आपको बता दें कि इस वक्त कंगना रनौत के फैंस की नजर फिल्म इमरजेंसी पर टिकी हुई है। फिल्म की रिलीज डेट 6 सितंबर है और फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने रोक लगा दी है।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed