फिल्म इमरजेंसी पर कैसा होगा राहुल गांधी का रिएक्शन? कंगना रनौत ने दिया मजेदार जवाब

kangana ranaut rahul gandhi

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः फिल्म एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत  इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। कंगना जोरशोर से ‘इमरजेंसी’ के प्रमोशन में जुटी हैं। इस फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद काफी विवाद भी शुरू हो गया है।

कंगना जल्द ही रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में नजर आने वाली हैं। इसी शो के आने वाले एपिसोड का प्रोमो कंगना ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर किया है। इस प्रोमो में जब कंगना से पूछा गया कि क्या राहुल गांधी को उनकी फिल्म को पसंद कर सकते हैं। इस पर एक्ट्रेस का मजेदार जवाब इस वक्त चर्चा में बना हुआ है।

राहुल गांधी को लेकर क्या बोलीं कंगना रनौत?

‘आप की अदालत’ में जब रजत शर्मा ने कंगना ने पूछा कि क्या राहुल आपकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को पसंद कर सकते हैं। ये सवाल इस वजह से पूछा गया क्योंकि भारत की पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है, जो राहुल की दादी थीं।इस पर ‘इमरजेंसी’ भारत की पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर बनी है, जो राहुल की दादी थीं।

इस सवाल पर कंगना ने राहुल को लेकर कहा, ‘अगर वो घर जाकर टॉम एंड जेरी देखते होंगे तो उन्हें कैसे समझ आएगी?’  ये जवाब देते हुए कंगना का फेस एक्सप्रेशन देखने लायक था। उन्होंने कहा कि राहुल का ये सोचना की ये देश उनकी दादी का है, खुद के यहां का राजकुमार समझना, पूरी तरह से गलत है। अगर वह यह सब नहीं छोड़ेंगे तो वह सिर्फ एक कार्टून बनकर रह जाएंगे।

क्यों लिया इस तरह की फिल्म बनाने का फैसला?

कंगना रनौत ‘इमरजेंसी’ फिल्म में न सिर्फ मेन लीड के तौर पर नजर आने वाली है, बल्कि इसका डायरेक्शन भी कर रही हैं। वहीं, जब कंगना ने पूछा गया कि उन्होंने फिल्म के लिए ऐसा विषय क्यों चुना। इस पर कंगना ने कहा, ‘आप कहते तो हैं कि वो कॉन्ट्रोवर्शियल हैं लेकिन हमारी नई जनरेशन के पास उसके बारे में कोई जानकारी नहीं हैं।’

कंगना का मानना है कि यह विषय विवादित हो सकता है, लेकिन यह एक ऐसा रहस्य भी है जो अब तक छिपा हुआ था। नई पीढ़ी को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। जो उन्हें पता होना चाहिए।

कंगना की फिल्म रिलीज हुई हो दंगे होंगे, कत्लेआम होगा

कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी के खिलाफ रविववार को मुंबई के 4 बंगला स्थित गुरुद्वारे के बाहर सिख समुदाय ने प्रदर्शन किया। सिख समुदाय का कहना है कि  फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है।

फिल्म हिंदू,मुस्लिम, सिख को आपस में लड़ाने के लिए बनाई गई है। अगर यह फिल्म रिलीज हुई तो जगह-जगह पर दंगे होंगे, कत्लेआम होंगे। फिल्म को बैन किया जाए और कंगना के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट टली

कंगना  रनौत की फिल्म इमरजेंसी रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई और मामला हाई कोर्ट तक पहुंच गया है। वहीं, अब यह फिल्म भारी विवादों के बीच तय तारिख पर रिलीज के लिए टल चुकी है। फिल्म समीक्षक तरुण आनंद ने एक्स पर पोसस्ट कर इसकी  जानकारी दी है। बता दें कि फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी।

यह भी पढ़ेंः कंगना रनौत ने कहा, फिल्म ‘इमरजेंसी’ सेंसर बोर्ड के पास अटकी, जान से मारने की मिल रहीं धमकियां

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed