Haryana Assembly Election 2024: देश की चौथी सबसे अमीर महिला की भाजपा से बगावत, टिकट न देने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान
नरेन्द्र सहारण , हिसार : Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में भाजपा ने देश की चौथी सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल को टिकट नहीं दी है। इसके खिलाफ सावित्री जिंदल ने बगावत कर दी है। उन्होंने हिसार सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। सावित्री जिंदल ने गुरुवार को कहा कि मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्य नहीं हैं। मैं दिल्ली से वापस आपको चुनाव न लड़ने के बारे में बोलने के लिए आई थी। मगर आप लोगों का प्यार और विश्वास देखकर मैं चुनाव लड़ूंगी। आपको बता दें कि सावित्री जिंदल इससे पहले 2005, 2009 और 2014 में चुनाव लड़ चुकी हैं। वह दो बार चुनाव जीती हैं। वह हरियाणा में मंत्री रह चुकी हैं। सावित्री जिंदल उद्योगपति और कुरूक्षेत्र से भाजपा सांसद नवीन जिंदल की मां हैं। हिसार सीट पर उनका मुकाबला भाजपा के मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से होगा।
67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
भाजपा ने बुधवार को 90 विधानसभा सीटों में से 67 पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें हिसार से सावित्री जिंदल का नाम न देख उनके समर्थक भड़क उठे। वह गुरूवार सुबह जिंदल हाउस पहुंचकर हंगामा करने लगे। उन्होंने मांग की थी कि सावित्री जिंदल निर्दलीय चुनाव लड़े। समर्थक उनके पति स्व.ओपी जिंदल की फोटो भी साथ लेकर आए थे।
वायरल मैसेज के बाद इकट्ठा हुए समर्थक
जिंदल का टिकट कटने से समर्थकों में नाराजगी रही, जिसके बाद समर्थक गुरुवार सुबह से ही जिंदल हाउस पहुंचना शुरू हो गए हैं। सावित्री जिंदल एक दिन पहले दिल्ली रवाना हो गई थी। इस दौरान यह भी सामने आया कि एक मैसेज वायरल किया गया था, जिसमें समर्थकों को जिंदल हाउस पहुंचने को कहा गया था, जिसके बाद यहां भीड़ जुट गई। हालांकि जिंदल हाउस का कहना है समर्थक खुद आ रहे हैं हमारी तरफ से किसी को कोई मैसेज नहीं किया गया।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन