कैथल में सरपंच के भाई को मारी गोली, बड़े भाई की जगह लड़ाई झगड़ा का मामला सुलझाने गया था

अस्पताल में भर्ती पीड़ित जरनैल सिंह।

नरेन्द्र सहारण , कैथल: Kaithal News: कैथल जिले के राजौंद थाना के अंतर्गत आने वाले मंडवाल गांव के मौजूदा सरपंच के छोटे भाई को गांव के ही एक युवक ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए कैथल के नागरिक अस्पताल में ले गए। पीड़ित जरनैल सिंह ने बताया कि उसके गांव में रात को गांव के कुछ युवकों का आपस में लड़ाई झगड़ा हो गया था। इस मामले को लेकर गुरुवार को गांव में ही एक पंचायत बुलाई गई थी।

भाई की जगह पंचायत में गया था

उसका बड़ा भाई तरसेम गांव का सरपंच है, जो आज किसी काम से बाहर गया था। इसीलिए वह करीब 12 बजे उसकी जगह पंचायत में गया था। जहां वह युवकों को समझा रहा था, इस दौरान उनमें से एक युवक ने अपने देशी कट्टे से उसके ऊपर तीन राउंड फायर किए। उनमें से एक गोली दाईं जांघ में लगी। इस मामले में एक अन्य युवक के सिर में भी चोट आई है। डॉक्टरों द्वारा नाजुक हालत के चलते उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है ।

युवकों को समझा रहा था

घटना बुधवार दोपहर की है। सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घायल जरनैल सिंह ने बताया कि उसके गांव में रात को गांव के कुछ युवकों का आपस में झगड़ा हो गया था। इस मामले में गांव में पंचायत बुलाई गई थी। वहां वह युवकों को समझा रहा था तो इस दौरान उनमें से एक युवक ने देसी कट्टे से उसके ऊपर तीन राउंड फायर किए। गोली चलाने वालों में चोनी उर्फ सोनू, कोगा व उनके 10-15 साथी थे। इस मामले में एक अन्य युवक के सिर में भी सामान्य चोट आई हैं।

कई धाराओं के तहत केस दर्ज

राजौंद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर इंद्र सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की आगामी जांच की जा रही है।