Haryana News: गोहाना में तंबाकू गोदाम में शीरे के टैंक में दम घुटने से तीन लोगों की मौत

अस्पताल में मौजूद मजदूरों के परिजन।

नरेन्द्र सहारण, गोहाना : Haryana News: शहर में बरोदा रोड स्थित हुकम चंद मंडी के पीछे तंबाकू के गोदाम में शीरा तैयार करने के लिए बनाए गए टैंक में दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई। रस्सी टूटने से बाल्टी टैंक में गिर गई थी। बाल्टी निकालने के लिए सीढ़ी लगाकर एक श्रमिक पहले टैंक में उतरा तो वह गैस के प्रभाव में आकर बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे निकालने के लिए बाद में दो लोग टैंक में उतरे, लेकिन वे भी बेहोश होकर गिर पड़े। तीनों की मौत हो गई। लोगों ने गोदाम मालिक पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं क्योंकि टैंक में उतरते समय श्रमिकों के लिए सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे।

बाल्टी निकालने के लिए उतरे श्रमिक

 

हुकम चंद मंडी की पिछली तरफ और एफसीआइ के गोदाम के बीच में गली है। यहां पर मंडी की तरफ शहर में रहने वाले पंकज गर्ग की गुप्ता तंबाकू कंपनी ने अपना गोदाम बना रखा है। शहर में उनकी फव्वारा चौक के निकट तंबाकू की दुकान है। गोदाम में अंडरग्राउंड टैंक बनाया गया है जहां पर तंबाकू में मिलाने के लिए शीरा को स्टोर किया गया है। गुरुवार दोपहर 12 बजे गोदाम में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के गांव आटा के अरुण (37) व ओमपाल (38) और अन्य श्रमिक काम कर रहे थे। इसी दौरान टैंक से शीरा निकाला जा रहा था। अचानक रस्सी टूटने से बाल्टी टैंक में जा गिरी। बाल्टी निकालने के लिए श्रमिक अरुण सीढ़ी से टैंक में उतरे तो बेहोश होकर गिर पड़े। बाहर खड़े ओमपाल और अन्य ने आवाज दी पर अरुण की तरफ से जवाब नहीं आया। इसके बाद ओमपाल टैंक में उतरे तो वह भी बेहोश होकर गिर पड़ा।

जसमीर को बाहर निकाला

 

इसी दौरान लोगों की वहां भीड़ लग गई। गांधी नगर का सतीश कुमार ओमपाल व अरुण को निकालने के लिए टैंक में उतरा तो वह भी अंदर ही रह गया। इसके बाद मौके पर मौजूद मीनाक्षी कालोनी का जसमीर रस्सी बांधकर टैंक में उतरा तो उसका भी दम घुटने लगा। उसने आवाज लगाकर लोगों से उसे बाहर खींचने को कहा तो लोगों ने उसे बाहर खींच लिया, जिससे उसकी जान बच गई। पुलिस ने अग्निशमन केंद्र की टीम को बुलाकर तीनों शवों को टैंक से निकाला और उन्हें नागरिक अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। थाना के प्रभारी मोहन सिंह ने कहा कि मृतकों के स्वजन की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed