Jaunpur News: 25 हजार का इनामी बदमाश मोनू यादव गिरफ्तार, एसटीएफ ने की कार्रवाई; दर्ज हैं मुकदमे

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः एसटीएफ ने खुटहन थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के मामले में वांछित 25 हजार के इनामियां शातिर अपराधी मोनू यादव को गिरफ्तार कर लिया। उसको पुलिस टीम ने गुरुवार की सुबह खुटहन के पिलकिछा चौराहा से गिरफ्तार किया। उसके ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
एसटीएफ को काफी दिनों से मोन यादव निवासी डडवा खालिसपुर बदलापुर के फरार इनामी अपराधी के सक्रिय होकर अपराध करने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस संबंध में एसटीएफ की विभिन्न इकाइयों/ टीमों को सूचना इकट्ठा करने व कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।
एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह की टीम जनपद जौनपुर में मौजूद थी। इस दौरान टीम को पता चला कि खुटहन थाना के मुकदमे वांछित 25 हजार रुपये का इनामी मोनू यादव खुटहन के पिलकिछा चौराहे के पास मौजूद है।
लालबहादुर सोनी पर चलाई थी गोली
इस सूचना पर टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर वांछित अभियुक्त मोनू यादव को पिलकिछा चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसने पूछताछ पर बताया कि वह एक फरवरी 2024 को अपने साथी अंकित उर्फ आकाश के साथ मिलकर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के लालबहादुर सोनी के हार्डवेयर की दुकान पर जाकर उनके ऊपर जान से मारने के नियत से फायर किया था।
यह गोली लालबहादुर सोनी के पेट में लगी थी, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए थे। जिससे मौके पर दहशत का माहौल पैदा हो गया था।