जौनपुर में नए डीएम दिनेश चंद्र ने लिया चार्ज, कहा- 24 घंटे सेवा में उपलब्ध रहूंगा

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के नए जिलाधिकारी (डीएम) दिनेश चंद्र ने शनिवार शाम 4 बजे कोषागार कार्यालय में चार्ज ग्रहण किया। इस दौरान अधिकारियों ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। डीएम चंद्र ने जिम्मेदारी संभालते ही जनता से संवाद का अहम संदेश दिया।

मीडिया से बातचीत के दौरान डीएम दिनेश चंद्र ने कहा, “किसी भी समस्या का समाधान तभी संभव है, जब उसकी जड़ तक पहुंचा जाए। जनता का सहयोग और मीडिया की फीडबैक इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।”

उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चलाई जा रही सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन होगा। पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मुख्यालय पर ही मौजूद रहें, जैसा कि शासन का निर्देश है।

आजीएआरएस (आयुष्मान गोल्डन कार्ड रजिस्ट्रेशन सिस्टम) के तहत आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर पंजीकृत कर उनका त्वरित निस्तारण होगा। इसके अलावा, रेंडम चेकिंग कराई जाएगी और कंट्रोल रूम के जरिए शिकायतों का फॉलोअप लिया जाएगा।

डीएम ने कहा, “जनता की समस्याओं का हल करना हमारी प्राथमिकता है, और इसके लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।”

यह भी पढ़ेंः जौनपुर के नए डीएम होंगे दिनेश चंद्र, रविन्द्र कुमार मांदड़ का प्रयागराज ट्रांसफर

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed