जब किसी नेता ने कहा था …इनको मारो जूते चार, तब कहां थे साधु-संत : अखिलेश
लखनऊ, बीएनएम न्यूज: मठाधीश और माफिया में कोई ज्यादा फर्क नहीं होने का बयान देकर घिरे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को अपने विरोधियों को आड़े हाथों लिया। भाजयुमो द्वारा अपना पुतला दहन करने पर सपा प्रमुख ने कहा कि यह तो उनको तब भी करना चाहिए था जब किसी नेता ने कहा था कि ‘…इनको मारो जूते चार।’
अखिलेश का इशारा पूर्व में बसपा प्रमुख मायावती द्वारा दिए गए ‘तिलक, तराजू और तलवार…’ वाले बहुचर्चित नारे की ओर था। सपा अध्यक्ष ने प्रश्न किया कि तब ये साधु-संत कहां थे? उन्होंने कहा कि मठाधीश और माफिया वाले बयान पर किसी को बुरा नहीं मानना चाहिए। आजकल तो गूगल का जमाना है। मठाधीश का अर्थ उसमें मिल जाएगा। क्या धरना प्रदर्शन करके गूगल का पुतला भी फूंकेंगे?
गठबंधन की राजनीति में कर्ण की उपस्थिति और सिद्धांतों का त्याग
हिंदी दिवस पर पार्टी मुख्यालय में साहित्यकारों को सम्मानित करने के अवसर पर सपा अध्यक्ष ने दिनकर की रचना रश्मिरथी में कर्ण को शूद्र बताए जाने का उल्लेख कर इशारों में यह भी बताया कि कन्नौज के एक मंदिर में जब उन्होंने दर्शन किया था तो बाद में भाजपा नेताओं ने मंदिर धुलवाया था।
यह भी कहा कि आज की गठबंधन की राजनीति में भी कर्ण मौजूद हैं। राजनीति में अपने विचारों और सिद्धांतों को लेकर अगर कुछ त्याग करना पड़ेगा तो हम समाजवादी लोग करेंगे। सपा-बसपा गठबंधन टूटने के विवाद पर बोले कि गठबंधन टूटने की यह बहुत छोटी सी बात सामने आई है। फिर बोले, ‘जब गठबंधन टूटने की सूचना मिली तो आजमगढ़ में मंच पर बसपा के बहुत पुराने नेता मेरे बायीं ओर बैठे थे। मैंने उनसे पूछा कि अब क्या करना चाहिए? इस पर वह बोले, मेरी तरह आपको भी धोखा दे दिया गया।
मंगेश यादव एनकाउंटर पर बोले अखिलेश
मंगेश यादव के एनकाउंटर पर सपा अध्यक्ष ने कहा कि ‘रात तीन से साढ़े तीन बजे फर्जी एनकाउंटर हो जाता है और दो घंटे में बैग, मोटरसाइकिल व नए कपड़ों से उसके तार जोड़े जाते हैं।’ अखिलेश ने स्पष्ट कहा कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में सपा भी उतरेगी।
भाजपा पर अयोध्या में जमीन की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि उसे भारतीय जमीन पार्टी कहना चाहिए। यह भी कहा कि जमानत पर छूटे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जरूर मिलेंगे।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन