Farmer Protests: किसानों ने बबली के नाम काटा 11 लाख का चेक:बोले- टोहाना BJP उम्मीदवार माफी मांगे या चेक ले जाएं
नरेन्द्र सहारण, फतेहाबाद: Farmer Protests: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह बबली की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। गांव नड़ैल के किसानों ने बबली द्वारा गुरुद्वारे को दी गई 11 लाख रुपए की राशि का चेक वापस लौटाने का ऐलान किया है।
11 लाख रुपए का चेक काटा
किसानों ने बबली के नाम 11 लाख रुपए का चेक काटा है और कहा है कि या तो बबली की टीम यह चेक ले जाए या फिर बबली के समर्थक किसानों के बीच आकर उनसे माफी मांगें। यह मामला हाल ही में गांव में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद और तूल पकड़ गया है।
गांवों में बबली का विरोध
बुधवार देर शाम देवेंद्र बबली को ग्रामीणों ने घेर लिया और उनके खिलाफ नारेबाजी की। हालात ऐसे हो गए कि बबली को अपना ट्रैक्टर लेकर पीछे हटना पड़ा। बाद में ग्रामीणों को किसी तरह से शांत किया गया। इसके बाद बबली नुक्कड़ सभा करके वहां से रवाना हो गए। वहीं भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की जाखल ब्लॉक इकाई ने विवाद के बाद गुरुद्वारा साहिब को दान में दिए गए 11 लाख रुपए बबली को लौटाने का निर्णय लिया।
भारतीय किसान यूनियन उग्राहां ग्रुप की बैठक में राज्य सचिव अजय सिधानी और जाखल प्रधान रणजीत सिंह ने बताया कि लगातार गांवों में बबली का विरोध हो रहा है। नड़ैल में भी ऐसे ही विरोध प्रदर्शन हुए, जिसके बाद बबली के समर्थक किसानों के खिलाफ बोलने लगे।
अनाउंसमेंट रुकवाने का प्रयास
किसानों का कहना है कि बबली के समर्थकों ने गांव के गुरुद्वारा साहिब से अनाउंसमेंट कराने की कोशिश की कि जो किसान गांव से बाहर के हैं, वे अपनी जान-माल के नुकसान के लिए खुद जिम्मेदार होंगे। इसके बाद किसान संगठनों ने यह अनाउंसमेंट रुकवाने का प्रयास किया।
झुकने के लिए तैयार नहीं
किसानों ने आरोप लगाया कि नाराज बबली समर्थकों ने शर्त रखी कि यूनियन के नेता माफी मांगे या फिर 11 लाख रुपए वापस करें। इस पर किसान संगठनों ने मीटिंग कर यह निर्णय लिया कि वे झुकने के लिए तैयार नहीं हैं और बबली को उनकी राशि वापस लौटाएंगे।
इस मीटिंग में जाखल सचिव उत्तम सिंह तलवाड़ी, नड़ैल प्रधान चरणजीत सिंह और अन्य किसान मौजूद थे।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन