Jaunpur News: मऊ की युवती की जौनपुर में नौकरी का झांसा देकर हत्या, दो गिरफ्तार

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः  सरायख्वाजा थानाक्षेत्र के आदमपुर गांव में गत 20 सितंबर को पेड़ में दुपट्टे से बंधे फंदे पर लटके मिले युवती के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में दो आराेपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि शाहगंज निवासी सतीश सिंह ने युवती को नौकरी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। उसके बाद उसे साहू धर्मशाला की सुरक्षा में तैनात एक कर्मी को सौंप दिया। इसके बाद उसने उसे मौत के घाट उतार दिया।

नौकरी की तलाश में जौनपुर आई थी युवती

खुद के पैरों पर खड़े होने की आस लेकर जौनपुर पहुंची युवती के परिजनों ने भी नहीं सोचा था कि उसके शव को वह लोग जौनपुर लेने के लिए आएंगे। विगत कुछ महीने पहले युवती जौनपुर मार्केटिंग के काम के सिलसिले में जौनपुर पहुंची थी, जहां वह सदर अस्पताल के सामने स्थित साहू धर्मशाला में रुकी थी।

दो दिन तक किया युवती की शारीरिक शोषण

जहां पर उसकी मुलाकात सतीश सिंह पुत्र इंद्रपति सिंह निवासी छबवा थाना शाहगंज से हुई। इसके बाद दोनों के बीच नंबरों का आदान-प्रदान हुआ। वापस लड़की अपने जनपद मऊ चली गई। 17 सितंबर को लड़की दोबारा अपने घर से जौनपुर के लिए पहुंची, जहां सतीश सिंह से दोबारा उसकी मुलाकात हुई। सतीश सिंह लगातार दो दिन तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा।

साहू धर्मशाला में तैनात सुरक्षाकर्मी ने की हत्या

उसके बाद वह साहू धर्मशाला में तैनात सुरक्षाकर्मी रामस्वरूथ गौतम के हवाले कर दिया है। रामस्वरूथ गौतम 19 सितंबर की रात में उसे आदमपुर के एक बगीचे में ले गया, जहां उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगा। विरोध करने पर उसने युवती का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।

23 सितंबर को हुई युवती की पहचान

इसके बाद उसकी पहचान 23 सितंबर को हो गई। पुलिस ने मामले की जांच और तेज करते हुए साहू धर्मशाला में नौकरी कर रहे हैं सतीश सिंह और वहां पर तैनात रामस्वरूथ गौतम के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी राज नारायण चौरसिया ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः सपा सांसद प्रिया सरोज के विधायक पिता तूफानी सरोज पर पार्टी के ही नेता ने दर्ज कराई FIR, जानिए मामला

यह भी पढ़ें- माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता को पैसा पहुंचाने के लिए मांगी 50 लाख की रंगदारी

यह भी पढ़ें- नकली नोट, बम व असलहा के साथ दो सपा नेता समेत 10 गिरफ्तार, यूपी-बिहार की सीमा पर फैलाया था जाल

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed