Jaunpur News: महिलाओं पर अत्याचार हो तो इस नंबर पर दें तुरंत जानकारी, जौनपुर में एसपी ने किया जागरूक
जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के नाथुपुर गांव के पंचायत भवन पर आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा के मुद्दों पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “मातृ शक्ति के सहयोग के बिना समाज में कोई सम्पूर्ण विकास नहीं हो सकता।”
अजय पाल शर्मा ने महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया कि शासन ने उनके लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिन पर वे बिना नाम और पता बताए अपनी समस्याओं की शिकायत कर सकती हैं। उन्होंने कहा, “अगर किसी भी महिला को कोई समस्या है, तो तुरंत शिकायत करें, पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी।”
कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर 1090, 1076, 112, 102, 108 और अन्य सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये नंबर महिलाओं की सुरक्षा और सहायता के लिए हैं। कम्पोजिट विद्यालय नाथुपुर की छात्राओं ने भी महिलाओं के अधिकारों के बारे में अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम में रही भारी भीड़
कार्यक्रम में एसपी सिटी अरविंद वर्मा, एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव सहित कई प्रमुख अधिकारी और गांव की महिलाएं और बालिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सुचिता सिंह ने की, जबकि संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने किया। इस अवसर पर चौकी प्रभारी मनोज कुमार राय, विनय कुमार सिंह, रत्नेश सोनकर और विद्यालय का स्टाफ भी मौजूद रहा।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन