पेशाब से आटा गूथकर रोटियां बनाने वाली नौकरानी ने कुबूला जुर्म, सच्चाई जानकर रह जाएंगे दंग

गाजियाबाद, बीएनएम न्यूजः मालिक छोटी-छोटी बात पर डांटते थे। मेरे हर काम में कमी निकालते थे। मैं इससे खुद को अपमानित महसूस करती थी। इस अपमान का बदला लेने के लिए मैंने खाने में अपना मूत्र मिलना शुरू कर दिया… यह कुबूलनामा है गिरफ्तार की गई घरेलू सहायिका रीना का।

क्रॉसिंग रिपब्लिक की सोसायटी के रीयल एस्टेट कारोबारी ने शांतिनगर निवासी रीना के खिलाफ मंगलवार को नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह मूल रूप से खुर्जा के मीरपुर की रहने वाली है। आठ साल से रीयल एस्टेट कारोबारी के यहां काम कर रही थी।

सख्ती से पूछताछ में  जुर्म कुबूल किया

पुलिस पूछताछ में पहले वह मूत्र मिलाकर खाना बनाने से इन्कार करती रही, लेकिन जब उसे सीसीटीवी फुटेज दिखाया तो चुप्पी साध गई। इसके बाद सख्ती से की गई पूछताछ में उसने अपना जुर्म कुबूल किया। एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने बताया कि रीना चार महीने से ऐसा कर रही थी। उसे पता नहीं था कि कारोबारी ने कुछ दिन पहले ही रसोईघर में सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया है।

पानी की जगह करती थी मूत्र का इस्तेमाल

उसने बताया कि रोटी बनाते समय वह पानी की जगह मूत्र का इस्तेमाल करती थी। वह खाना परोसने के बाद जब देखती थी कि उन रोटियों को मालिक और उनके परिवार के लोग खा रहे हैं, तो उसे ऐसे लगता था जैसे अपने अपमान का बदला ले रही हो। वह काफी समय से ऐसा कर रही थी। एसीपी ने बताया कि उसे बुधवार को जेल भेज दिया गया।

त्वचा रोग होने पर लगवाया कैमरा

रीयल एस्टेट कारोबारी ने बताया कि कुछ समय से परिवार के लोग बीमार पड़ने लगे। सभी को त्वचा संबंधी रोग हुए। उन्हें लगा कि शायद खाने में कुछ गलत ले रहे हैं। लेकिन, ऐसा नहीं था। इस पर शक हुआ कि रीना खाने में कुछ गलत चीज मिला रही है। सच्चाई जानने के लिए उसे बताए बगैर रसोईघर में कैमरा लगवा दिए। इसकी फुटेज देखकर पता चला कि वह रोटी बनाने में पानी की जगह मूत्र इस्तेमाल करती है। इसके बाद पुलिस से शिकायत की। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह उस पर पूरा भरोसा करते थे। कभी सोचा नहीं था कि वह ऐसा कर सकती है।

8 साल से बना रही खाना

आरोपी महिला इस घर में करीब 8 साल से खाना बना रही थी। गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में रहने वाली घरेलू सहायिका पर किचन के अंदर बर्तन में पेशाब करने और उससे रोटी बनाने का आरोप लगा है। परिवार ने क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उसमें वह किचन के अंदर ही एक बर्तन में पेशाब करती हुई दिखाई दे रही है। आरोप है कि इसके बाद वह उसे बर्तनों पर डाल देती है और खाना बनाने में भी उसे मिलाती है।

ऐसे हुआ खुलासा

शिकायतकर्ता महिला के मुताबिक, उसके परिवार के सभी सदस्यों को पेट और लीवर संबंधी कई बीमारियां बीते कुछ सालों से हो रही है। महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि अपनी घरेलू नौकरानी पर शक होने पर उन्होंने किचन में एक मोबाइल छुपाकर रख दिया और उसका वीडियो बनाया।
वीडियो बनाने के बाद सच्चाई उनके सामने आई तो सभी के होश उड़ गए। इसके बाद महिला थाने पहुंची और पुलिस को पूरी कहानी बताई। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने इस महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

योगी सरकार लाएगी कानून

उत्तर प्रदेश सरकार पहचान छिपाकर खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट करने और उत्पादों में मानव मल तथा गंदी चीजें मिलाने की घटनाओं को रोकने के लिए जल्द ही नया कानून लाएगी। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में हुई मिलावट की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए यहां आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में यह बात कही।
सीएम योगी ने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कारावास और जुर्माना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। ऐसे अपराध को गैर-जमानती मानते हुए कार्रवाई की जानी चाहिए। देश के विभिन्न हिस्सों में जूस, दाल और रोटी जैसे खाद्य पदार्थों में मानव मल और गंदी चीजों की मिलावट की घटनाएं देखी गई हैं।

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed