Jaunpur News: प्रयागराज में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण जंघई स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, कुछ के रूट बदले गए

जंघई, बीएनएम न्यूजः  प्रयागराज जंक्शन में नान इंटरलाॅकिंग कार्य के चलते जंघई स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया गया है जबकि कुछ के रूट डायवर्ट किए गए हैं। कुछ जंघई से होकर दूसरे रास्ते से अपने गंतव्य को जायेंगी।

19 अक्टूबर को मऊ से लोकमान्य तिलक टर्मिनल को जाने वाली ट्रेन जंघई नहीं आएगी बल्कि यह ट्रेन जौनपुर से बनारस होकर जायेगी। 19 से 21 अक्टूबर तक छपरा से दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस, बनारस से जौनपुर होकर तथा 19 से 20 अक्टूबर तक गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल गोदान एक्सप्रेस जंघई आयेगी जो उन्नाव- कानपुर के रास्ते होकर जायेगी।

इसी तरह 19 से 21 अक्टूबर तक छपरा से लोकमान्य तिलक गोदान एक्सप्रेस उन्नाव -कानपुर के रास्ते होकर जंघई जायेगी। 19 से 21अक्टूबर तक बलिया से लोक मान्य तिलक जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस जंघई आयेगी जो लखनऊ-कानपुर के रास्ते जायेगी। इसी रास्ते से 19 से 20 अक्तूबर तक लोकमान्य तिलक बलिया जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस आयेगी।19 अक्तूबर को गाजीपुर सीटी से आनन्द विहार टर्मिनल जाने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस जंघई आयेगी पर फाफामऊ से उन्नाव होते हुए जायेगी इसी रास्ते से 18 अक्तूबर को 22434 सुहेलदेव एक्सप्रेस का आगमन होगा।

19 से 21 अक्तूबर तक बनारस से ग्वालियर बुन्देलखण्ड जंघई नहीं आयेगी। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस 19 से 20 अक्टूबर तक जंघई नहीं आयेगी। 20 अक्टूबर को हावडा से नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस जंघई नहीं आयेगी। 19 अक्टूबर को गोरखपुर से एलटीटी रत्नागिरी एक्सप्रेस जंघई आयेगी लेकिन लखनऊ-कानपुर के रास्ते होकर जायेगी। 20 अक्तूबर को गाजीपुर से बांद्रा एक्सप्रेस जंघई आएगी लेकिन फाफामऊ- उन्नाव के रास्ते होकर जायेगी। यही ट्रेन वापसी में 20 अक्टूबर को गाजीपुर बांद्रा एक्सप्रेस उन्नाव फाफामऊ होकर जंघई आयेगी। 19 अक्टूबर को बनारस से ओखा एक्सप्रेस जंघई आयेगी लेकिन प्रयागराज न जाकर लखनऊ-कानपुर से होकर जाएगी।

प्रभावित ट्रेनों का विवरण:

  • 19 अक्टूबर: मऊ से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली ट्रेन जंघई नहीं आएगी, यह ट्रेन जौनपुर से बनारस होकर जाएगी।
  • 19-21 अक्टूबर: छपरा से दुर्ग जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस बनारस से जौनपुर होकर चलेगी।
  • 19-20 अक्टूबर: गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली गोदान एक्सप्रेस जंघई आएगी, लेकिन उन्नाव-कानपुर के रास्ते से होकर गुजरेगी।
  • 19-21 अक्टूबर: छपरा से लोकमान्य तिलक जाने वाली गोदान एक्सप्रेस उन्नाव-कानपुर के रास्ते होकर जंघई पहुंचेगी।
  • 19-21 अक्टूबर: बलिया से लोकमान्य तिलक जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस जंघई आएगी और लखनऊ-कानपुर के रास्ते होकर गुजरेगी।
  • 19-20 अक्टूबर: लोकमान्य तिलक से बलिया आने वाली कामायनी एक्सप्रेस भी इसी रास्ते से जंघई आएगी।
  • 19 अक्टूबर: गाजीपुर सिटी से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस जंघई आएगी, लेकिन फाफामऊ से उन्नाव होते हुए जाएगी। इसी मार्ग से 18 अक्टूबर को 22434 सुहेलदेव एक्सप्रेस का भी आगमन होगा।
  • 19-21 अक्टूबर: बनारस से ग्वालियर जाने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस जंघई नहीं आएगी।
  • 20 अक्टूबर: हावड़ा से नई दिल्ली जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस जंघई नहीं आएगी।
  • 19 अक्टूबर: गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली रत्नागिरी एक्सप्रेस जंघई आएगी, लेकिन लखनऊ-कानपुर के रास्ते से जाएगी।
  • 20 अक्टूबर: गाजीपुर से बांद्रा जाने वाली एक्सप्रेस जंघई आएगी, लेकिन फाफामऊ-उन्नाव के रास्ते होकर गुजरेगी। वापसी में भी 20 अक्टूबर को बांद्रा से गाजीपुर आने वाली ट्रेन इसी रास्ते से जंघई पहुंचेगी।
  • 19 अक्टूबर: बनारस से ओखा जाने वाली एक्सप्रेस जंघई आएगी, लेकिन प्रयागराज न जाकर लखनऊ-कानपुर के रास्ते से जाएगी।

स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह ने जानकारी दी कि प्रयागराज में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के संचालन में यह बदलाव किए गए हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति की जांच कर लें।

यह भी पढ़ेंः Jaunpur News: जौनपुर मुआवजा घोटाले में बड़ी कार्रवाई, 4.5 करोड़ रुपये वितरण में गड़बड़ी पर 3 कानूननगो निलंबित

यह भी पढ़ेंः Jaunpur News: महिलाओं पर अत्याचार हो तो इस नंबर पर दें तुरंत जानकारी, जौनपुर में एसपी ने किया जागरूक

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed