Jaunpur News: जौनपुर में दुध उबालते समय बॉयलर फटा, महिला का सिर धड़ से अलग

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः खुटहन थानाक्षेत्र के डिहिया गांव में मंगलवार को दोपहर में दूध खौलाते समय तेज धमाके के साथ बॉयलर फटने से एक महिला का सिर धड़ से अलग हो गया। घटना में पति सहित दो लोग घायल हो गए। इस दर्दनाक हादसे से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हिया गांव निवासी सरजू बिंद खुटहन थाने के समीप मिष्ठान की दुकान चलाते हैं। वह गांवों से दूध खरीद कर खोवा, छेना और पनीर थोक रेट पर बेचते हैं। इसमें उनका बेटा राजेंद्र बिंद व बहू मनीता देवी (40) भी सहयोग करते थे। पहले वे दूध को बड़े भगोने में उबालते थे।

राजस्थान से लाए थे बॉयलर

करीब छह माह पहले वे राजस्थान से चिमनी सहित डेढ़ लाख का बॉयलर लेकर आए थे, जिसकी क्षमता 500 लीटर की थी। मंगलवार को दोपहर घर के बाहर टीन शेड के नीचे बॉयलर में दूध उबाला जा रहा था। अचानक तेज आवाज के साथ बॉयलर फट गया।

सिर धड़ से अलग होकर 70 मीटर दूर गिरा

उसका मलबा और गर्म दूध बगल में उपली पाथ रही मनीता देवी के सिर पर आ गिरा।  इससे उसका सिर धड़ से अलग होकर 70 मीटर दूर झाड़ियों में जा गिरा। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं दूध उबालने को रखकर दूर काम कर रहा उसका पति राजेंद्र और पड़ोस की अधेड़ महिला सीता देवी एवं एक गाय भी घायल हो गई।

घायलों का इलाज जारी

मनीता का सिर झाड़ियों में जाने की वजह से ग्रामीण 45 मिनट बाद खोजा जा सका। फोन करने के बाद भी एक घंटे तक सरकारी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। ग्रामीणों ने निजी साधन से दोनों घायलों के पिलकिछा बाजार स्थित एक निजी चिकित्सालय में पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

इलाके में फैली दहशत

विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के खेतों में मलबा फैल गया और घटना स्थल पर भारी भीड़ जुट गई। विस्फोट की आवाज सुनकर गांव के लोग घरों से बाहर निकल आए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे के बाद तुरंत एंबुलेंस को फोन किया गया, लेकिन एक घंटे तक कोई एंबुलेंस नहीं पहुंची। घायलों को निजी साधनों से पिलकिछा बाजार स्थित एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना पर सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक मनीता देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विधायक ने पहुंचकर  जताई संवेदना

डिहियां गांव में घटना की जानकारी होते ही विधायक शाहगंज रमेश सिंह मौके पर पहुंचकर जानकारी ली व संवेदना जताई। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। वह शव के साथ थाने पर भी गए।

यह भी पढ़ें- बरसठी में ब्लैकमेल कर 4 साल तक किया महिला शिक्षक से दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें- पूरी कहानी

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed