Gomati Mahotshav: जौनपुर में गोमती महोत्सव का भव्य आयोजन, लोक विधाओं का प्रदर्शन देख श्रोता हुए मंत्रमुग्ध
जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर में आदिगंगा गोमती के तट पर सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था मां फाउंडेशन और फर्स्ट वन रिहैब फाउंडेशन की ओर से मंगलवार को दो दिवसीय गोमती महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
इस आयोजन में जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा और जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन कुंवर वीरेंद्र सिंह बतौर अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ इन गणमान्य अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में संस्था संरक्षक और व्यापारी नेता इन्द्रभान सिंह ‘इंदु’ और कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष इन्द्रशेन श्रीवास्तव भी शामिल हुए।
इसके बाद स्वच्छ गोमती अभियान के तहत गोमती आरती का आयोजन हुआ, जहां 1111 आटे के दीपों के साथ माँ गोमती की आरती उतारी गई और नदी को प्रदूषित न करने का संकल्प लिया गया।
कलाकारों ने बिखेरा जलवा
महोत्सव में विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रमुख रूप से शैलेश दुबे (बिहार), हरिओम तिवारी (सुर संग्राम), राजकुमार यादव (सुर संग्राम), हास्य कवि राधेश्याम भारती, श्वेता प्रियंशि, बिट्टू किन्नर, कठघोड़वा नृत्य में लो विकास रागी, अभिषेक मयंक, कृष्णा मौर्य, नीतेश सिंह, और सविता मौर्य ने अपनी प्रस्तुति से महोत्सव में रंग भर दिया।
उत्कृष्ट योगदान देने वालों का सम्मान
महोत्सव में समाजसेवा और सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई लोगों को सम्मानित किया गया। विमल सिंह (महादेव सेना), शिराज अहमद (आसरा द होप ट्रस्ट), उर्वशी सिंह (अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट), अंजना सिंह (राष्ट्रीय हिन्दू भगवा वाहिनी), लेखक और कवि जयंती प्रसाद जगमग, लेखिका और समाजसेविका डॉ. ज्योति दास, संगीत घराने से पंडित सूर्य प्रकाश मिश्र ‘बल्ला गुरु’, अभिनेता आशीष माली और लोकगायक गुलाब राही को विशेष सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम बना खास
कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ. हरेंद्र प्रसाद सिंह, नगर पालिका परिषद जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टण्डन, अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. राम सूरत मौर्य, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मम्मन यादव, डॉ. मनोज वत्स, निखिलेश सिंह भी बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए।
आयोजन समिति की ओर से सुधांशु सिंह, प्रणविजय सिंह, अजय यादव और नित्यानंद पांडेय ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया, जबकि संस्थाध्यक्ष दीपक सिंह पत्रकार, अवधेश श्रीवास्तव और अगम यादव ने आभार व्यक्त किया। मंच संचालन का कार्य सलमान सेख ने किया।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन