CBSE Board Date Sheet 2024: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट जारी, ये रहा डाउनलोड लिंक
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। सीबीएसई बोर्ड से सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री के छात्रों के लिए बड़ी खबर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 2023-24 के दौरान 10वीं और 12वीं में रजिस्टर्ड रेगुलर और प्राइवेट छात्रों के लिए आयोजित की जाने वाली वार्षिक परीक्षाओं का कार्यक्रम (CBSE Board Date Sheet 2024) जारी कर दी है। जानकारी के मुताबिक, सीबीएसई बोर्ड द्वारा सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी 2024 से किया जाएगा। साथ ही, परीक्षाएं 2 अप्रैल तक चलेंगी।
50-60 दिन परीक्षा का टाइम टेबल जारी करता है बोर्ड
आमतौर पर सीबीएसई डेटशीट को परीक्षा शुरू होने की तिथि से 50-60 दिन पहले जारी करता है।
2023 में सीबीएसई डेट शीट दिसंबर में जारी की गईं और परीक्षाएं 15 फरवरी को हुईं। कक्षा 10 की अंतिम परीक्षाएं 21 मार्च को समाप्त हुईं और कक्षा 12 की परीक्षाएं 5 अप्रैल को समाप्त हुईं। पेपर एकल पाली में सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित किए गए थे।
ऐसे डाउनलोड करें टाइम टेबल PDF
सीबीएसई बोर्ड द्वारा सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा डेटशीट PDF फॉर्मेट में जारी की जाएगी, जिसे डाउनलोड करने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, cbse.gov.in पर सक्रिय किया जाएगा। सीबीएसई टाइम टेबल जारी होने के बाद छात्रों को इस वेबसाइट पर विजिट करना होगा और फिर होम पेज पर दिए गए ‘लेटेस्ट@सीबीएसई’ सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद दोनों ही कक्षाओं की डेटशीट PDF फॉर्मेट में ओपेन होगी, जिसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी स्टूडेंट्स को सेव कर लेनी चाहिए।
सीबीएसई परीक्षा की गाइडलाइन
1. परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से रहेगा।
2. दो विषयों के बीच में पर्याप्त गैप होना चाहिए।
3. कक्षा 12वी की डेटशीट बनाते समय जेईई मेन (JEE Main) की परीक्षा का ध्यान रखा गया है।
4. इन डेटशीट को बनाते समय इस बात का ध्यान रखा गया है कि दो परीक्षा की परीक्षा एक ही तारीख पर ना पड़े।
5. डेटशीट को परीक्षा से काफी दिनों पहले इसलिए जारी किया गया है कि छात्र परीक्षा की बेहतर तरीके से तैयारी कर सकें।