सोनाक्षी सिन्हा को लेकर ये क्या बोल गए कुमार विश्वास? भड़क गई कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत, सुनें-पूरा वीडियो
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः Kumar Vishwas On Sonakshi Sinha: शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और फेमस अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की शादी और परवरिश पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। कुमार विश्वास ने जो कहा उससे सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है।
इससे पहले भी शाक्तिमान एक्टर मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी सिन्हा पर तंज कसा था और अब कवि कुमार विश्वास ने भी एक अजीब बयान दे दिया है। उससे कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत खासा नाराजगी दिखाई हैं। आइये जानते हैं आखिर कुमार विश्वास ने सोनाक्षी सिन्हा को लेकर क्या कहा है?…
सोनाक्षी सिन्हा पर कुमार विश्वास का तंज (Kumar Vishwas On Sonakshi Sinha)
कुमार विश्वास अपनी कविताओं से दर्शकों का मनोरंजन करते रहते हैं। देश में उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। ऐसे में कुमार विश्वास हाल ही में मेरठ एक कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां उन्होंने सिन्हा परिवार पर बिना नाम लिए टिप्पणी कर दी। कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए कहा कि हर माता-पिता को अपने बच्चों को रामायण सिखानी चाहिए।
अब वहीं से कुमार विश्नास का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उसमें देखा जा सकता है कि कुमार विश्वास कहते हैं, “अपने बच्चों को रामायण सिखाएं। अपने बच्चों को सीता जी की बहनें और भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराइए। एक संकेत दे रहा हूं, जो समझ जाएं उनकी तालियां उठें।
अपने बच्चों को रामायण सुनवाइए और गीता पढ़वाइए। वर्ना ऐसा न हो कि आपके घर का नाम ‘रामायण’ हो और आपके घर की श्री लक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए।”
Poet Kumar Vishwas in Meerut:
Teach your children the Geeta and Ramayana. Otherwise you may name your house Ramayana but someone else might take away your Shri Lakshmi from your house pic.twitter.com/gDNscIAJVB
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) December 22, 2024
कुमार विश्वास ने कहा- बच्चों को बताए रामायण की कहानी (Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal)
इस पूरे बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि कुमार विश्वास ने डायरेक्ट शत्रुघ्न सिन्हा पर निशाना साधा है क्योंकि उन्हीं के घर का नाम रामायण हैं और उनकी बेटी ने एक हिंदू होते हुए मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल से शादी की है। उन्होंने शादी परिवार के खिलाफ जाकर की थी। ऐसे में उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था।
वहीं, बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा काफी साल पहले KBC शो में गई थीं जहां उनसे पूछा गया था कि भगवान हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लाए थे? एक्ट्रेस को इसका जवाब नहीं पता था उन्होंने शो में इसका जवाब देने के लिए लाइफलाइन ली थी। हाल ही में मुकेश खन्ना ने ये पूरा मुद्दा फिर उठाया है और कहा कि सोनाक्षी सिन्हा को रामायण के बारे में कोई जानकारी नहीं है और उनके पिता की गलती है जो उन्होंने अपनी बेटी को कुछ नहीं सिखाया।
सोनाक्षी सिन्हा के सपोर्ट में आए उनके फैंस (Sonakshai Sinha Instagram)
सोशल मीडिया पर अब सोनाक्षी सिन्हा के फैंस अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये सालों पहले की बात अब बार-बार क्यों सामने आ रही है?” दूसरे ने लिखा, “सोनाक्षी जी आपने शादी तो मुस्लिम धर्म में की वो भी परिवार के खिलाफ ये बात है तो गलत।” तीसरे ने लिखा, “सोनाक्षी और जहीर आप मेरे फेवरेट कपल में से एक हैं आपकी वीडियो फोटो हमें काफी पसंद है।”
कुमार विश्वास पर भड़कीं सुप्रिया श्रीनेत
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर पोस्ट लिखी है, जिसमें कुमार विश्वास को जमकर सुनाया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि अगर आपके अपने घर में एक बेटी हो तो क्या आप किसी और की बेटी पर भद्दी टिप्पणी करके सस्ती तालियां बटोरेंगे? ऐसा करने पर आप किस हद तक गिरे हुए हैं, इसका तो अंदाजा लग ही गया है।
इसके अलावा सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा है कि श्रीराम और रामायण किसी की बपौती नहीं हैं।सुप्रिया श्रीनेत ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि आपके शब्द ‘वरना आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठा कर ले जायेगा’, क्या लड़की कोई समान है जिसको कोई कहीं उठा कर ले जाएगा?
उन्होंने आगे लिखा कि कब तक आपके जैसे लोग एक औरत को पहले पिता और फिर पति की संपत्ति समझते रहेंगे? उन्होंने लिखा कि कुमार विश्वास जी आपने सोनाक्षी सिन्हा के अंतरधार्मिक विवाह पर तो घटिया तंज किया ही पर आपने अपने अंदर महिलाओं के लिए जो असल सोच है उसे भी उजागर कर दिया।
यह भी पढ़ें- यूपी में बड़ा एनकाउंटर, खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकवादी ढेर; एके-47 बरामद
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन