Parliament Attack: सेना भर्ती में शामिल होने की बात कह कर घर से निकला था अमोल

मुंबई, एजेंसी। Parliament Attack: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले एक अन्य आरोपित की पहचान महाराष्ट्र के लातूर के रहने वाले अमोल धनराज शिंदे के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस द्वारा उपलब् कराई गई सूचना के आधार पर लातूर की पुलिस अमोल शिंदे के घर पहुंची, जहां उसके माता-पिता से पूछताछ की गई। अमोल के माता-पिता ने पुलिस को बताया कि वह नौ दिसंबर को यह कहकर घर से निकला था कि सेना भर्ती के लिए दिल्ली जा रहा है।
अधिकारी ने कहा कि चूंकि उसने पहले भी ऐसे भर्ती अभियानों में हिस्सा लिया था, इसलिए उसके माता-पिता को यह सामान्य लगा।

पुलिस और सेना भर्ती परीक्षाओं की करता है तैयारी

उन्होंने बताया कि अमोल किसी राजनीतिक दल या आंदोलन में कभी शामिल नहीं हुआ है। पुलिस के अनुसार, अमोल धनराज शिंदे और नीलम को संसद भवन के बाहर हंगामा करते हुए पकड़ा गया है। इस दौरान वह ‘तानाशाही नहीं चलेगी’, “भारत माता की जय” और “जय भीम, जय भारत” के नारे लगा रहा था।
अमोल के घर हुई जांच के दौरान पता चला कि वो दलित समुदाय से है। वह बीए स्नातक है। अमोल पुलिस और सेना भर्ती परीक्षाओं की तैयारी के दौरान दिहाड़ी मजदूर के रूप में छोटी-मोटी नौकरियां भी की है। उसके घर की आर्थिक स्थिति दयनीय है। अमोल के दो भाई और माता-पिता भी दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। अमोल लातूर जिले में चाकुर तहसील के झरी (नवकुंडाची) का रहने वाला है। उसकी उम्र 25 से 27 साल के बीच बताई जा रही है।

आरोपित मनोरंजन के पिता ने कहा, यदि गलत है तो फांसी पर लटका दो

लोकसभा में सुरक्षा संबंधी घटना को अंजाम देने के आरोप में हिरासत में लिए गए 34 वर्षीय मनोरंजन के पिता देवराजे गौड़ा ने कहा कि अगर मेरे बेटे ने कोई गलती की है तो उसे फांसी दी जानी चाहिए। मनोरंजन मैसूरु का निवासी है। मैसूरु में पत्रकारों से बात करते हुए देवराजे गौड़ा ने कहा कि उनके बेटे की हरकतें निंदनीय है। अगर उसने कोई अन्याय किया है, तो वह मेरा बेटा नहीं है…। उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी हो हमें समाज के लिए अच्छा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि उसे पास कैसे मिला लेकिन हम सभी प्रताप सिम्हा के समर्थक हैं। हम एक-दूसरे के बहुत करीब हैं इसलिए मुझे नहीं पता कि उसने उनके जरिये पास हासिल की या फिर किसी अन्य तरीके से… मेरे पास कोई और जानकारी नहीं है।

 

You may have missed