Israel Hamas War: एक ही दिन में इजरायल को लगे दो बड़े झटके- दस सैनिकों की मौत, बाइडेन ने किया आगाह

यरुशलम, एजेंसी। Israel Hamas War:  गाजा पट्टी में 67 दिनों से जारी युद्ध के सिलसिले में बुधवार को इजरायल को दो करारे झटके लगे। पहला झटका युद्ध के मैदान में लगा जिसमें ध्वस्त प्राय: गाजा सिटी में घात लगाकर हुए हमले में इजरायली सेना के दो अधिकारियों सहित दस सैनिक मारे गए। जबकि दूसरा झटका संयुक्त राष्ट्र में लगा, जहां 153 देशों ने गाजा में तत्काल युद्धविराम को जरूरी बताया। इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने गाजा में आमजनों की मौत पर इजरायल को आगाह करते हुए कहा कि वहां लगातार बमबारी रोककर प्रभावी सुरक्षात्मक उपाय न हुए तो वह अंतरराष्ट्रीय समर्थन खो बैठेगा। विदित हो कि अमेरिका इजरायल का मुख्य समर्थक देश है।

अभी तक 18,608 लोग मारे गए
गाजा में युद्धविराम की मांग तब उठी है जब वहां पर बरसाती ठंडक का मौसम आने वाला है। यह मौसम आने के बाद बेघर हुए 20 लाख फलस्तीनियों का जीवन और ज्यादा दुष्कर हो जाएगा। गाजा में इजरायली कार्रवाई में अभी तक 18,608 लोग मारे गए हैं जबकि 50,594 लोग घायल हुए हैं। मिस्र की सीमा के नजदीक स्थित रफाह कस्बे में इजरायल के लड़ाकू विमानों ने बीती रात बमबारी की है। इस बमबारी में कई लोग मारे गए हैं जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं। यहां शरण लिए अहमद अबू रेयाश ने इजरायली हमले में मारी गईं अपनी नातिनों-पांच वर्षीय सामा और सात वर्षीय सारा के शव दिखाए। रफाह वही कस्बा है जहां पूरे गाजा के बेघर लोगों को इजरायली सेना ने जाने के लिए कहा था और उसे सुरक्षित क्षेत्र बताया था। इसी के कारण रफाह में उत्तरी और दक्षिणी गाजा से लाखों लोग आकर शरण लिए हुए हैं।

 

गाजा में कुल 115 सैनिक मारे गए

गाजा सिटी में हमास लड़ाकों के घात लगाकर किए हमले में एक कर्नल और एक लेफ्टिनेंट कर्नल सहित दस सैनिक मारे गए हैं। इजरायली सेना के गाजा में जमीनी कार्रवाई शुरू करने के बाद उसे एक दिन में हुआ यह सबसे बड़ा नुकसान है। इन्हें मिलाकर गाजा में मारे गए इजरायली सैनिकों की कुल संख्या 115 हो गई है। इस हमले के बाद हमास ने कहा है कि यह घटना साबित करती है कि इजरायली सेना कभी भी गाजा पर कब्जा नहीं कर सकती है। इजरायली सेना जितने दिनों गाजा में रहेगी उसे उतना ही ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा। इस बीच उत्तरी गाजा के जबालिया क्षेत्र में भीषण लड़ाई जारी है। यहां पर इजरायली सेना पर एक अस्पताल को कब्जे में लेने की सूचना है। जबकि दक्षिण के खान यूनिस शहर में इजरायली सेना आगे बढ़ते हुए मुख्य इलाके सिटी सेंटर तक पहुंच गई है। इस शहर में भी इजरायली सैनिकों और हमास के लड़ाकों के बीच भीषण लड़ाई चल रही है। लड़ाई में चल रही गोलियों की आवाज और बमों के धमाके कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दे रहे हैं। शहर के मध्य से दो किलोमीटर दूर रह रहे अबू अब्दुल्ला मोबाइल फोन से बताते हैं कि सड़कों पर निकलना खतरे से खाली नहीं है। शहर में आवश्यक सेवाएं ठप हैं और ज्यादातर अस्पताल बंद हैं। इस बीच इजरायली लड़ाकू विमानों ने लेबनान में बमबारी कर हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाया है। गाजा में इजरायली कार्रवाई के विरोध में हिजबुल्ला इजरायल पर हमले कर रहा है।

हमास की सुरंगों में पानी भर रही इजरायली सेना

इजरायली सेना द्वारा गाजा पट्टी में बनी हमास की भूमिगत सुरंगों में पंपों से समुद्र का पानी भरे जाने की सूचना है। इन सुरंगों में हमास के लड़ाकों के छिपे होने की जानकारी मिलने पर इजरायली सेना ने इस कार्रवाई का निर्णय लिया है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार इजरायली सेना की यह कार्रवाई हफ्तों चल सकती है। लेकिन इजरायली सेना ने अपने इस कदम पर सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा है।

राहत सामग्री के लिए खोला नया रास्ता

इजरायली सेना ने गाजा में राहत सामग्री लेकर जाने वाले ट्रकों के लिए एक और रास्ता खोल दिया है। रफाह बार्डर के अतिरिक्त अब केरेम शैलम के रास्ते से भी राहत सामग्री के ट्रक गाजा जा रहे हैं। माना जा रहा है कि अमेरिका के लगातार कहने के बाद इजरायल ने गाजा में राहत सामग्री की आपूर्ति बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है।