Parliament Winter Session: संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर विपक्ष का जोरदार हंगामा, कांग्रेस के 9 MP समेत 14 सांसद सस्पेंड
नई दिल्ली, एजेंसी: Parliament Winter Session लोकसभा में गुरुवार को एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें विपक्ष के 14 सांसदों को बाकी शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया गया है। कांग्रेस के नौ सांसदों और अन्य विपक्षी दलों के पांच सांसदों के खिलाफ सदन की कार्यवाही बाधित करने के आरोप में यह कार्रवाई की गई। इससे पहले विपक्ष के पांच सांसदों को निलंबित किया गया था और अब नौ और सांसदों को भी निलंबित कर दिया गया है।
संसद की सुरक्षा में सेंध के मसले पर विपक्ष लगातार दोनों सदनों में हंगामा करता रहा। लोकसभा में स्पीकर के बार-बार शांति बनाए रखने की अपील के बाद भी कई विपक्षी सांसद हंगामा करते रहे। एक बार के स्थगन के बाद जब दोपहर दो बजे सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई तो विपक्ष सदस्य फिर हंगामा करने लगे। स्पीकर की तरफ से बार-बार की जा रही अपील के बावजूद जब हंगामा जारी रहा तब संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने आसन की अवमानना को लेकर कांग्रेस के 5 सांसदों टी एन प्रतापन, हिबी इडेन, जोतिमणि, रम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस के खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव पेश किया। प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित हो गया और कांग्रेस के इन पांचों सदस्यों को मौजूदा शीतकालीन सत्र की बाकी अवधि के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया। इसके बाद पीठासीन अधिकारी भर्तृहरि महताब ने कार्यवाही अपराह्न तीन बजे तक स्थगित कर दी।
3 बजे जब सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई तो विपक्ष सदस्य फिर हंगामा करने लगे। सस्पेंड किए गए 5 सांसद भी हंगामा करते रहे। इसके बाद प्रहलाद जोशी ने कांग्रेस के वीके श्रीकंदन, बेनी बेहनन, मोहम्मद जावेद और मणिकम टैगोर, द्रमुक की कनिमोई, एस आर प्रतिबन, सीपीएम के एस वेकटनेशन, पी आर नटराजन और सीपीआई के के. सु्ब्बारायन के निलंबन का प्रस्ताव रखा। इसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी। पीठासीन अधिकारी महताब ने दूसरी बार में 9 विपक्षी सदस्यों के निलंबन के बाद दोपहर करीब तीन बजकर दो मिनट पर लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इस तरह हंगामे की वजह से गुरुवार को लोकसभा के कुल 14 सांसद सत्र की बाकी की अवधि के लिए सस्पेंड कर दिए गए।
इन सांसदों को किया गया निलंबित
संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा में एक प्रस्ताव पेश किया। इस प्रस्ताव में गलत बर्ताव के चलते पांच सदस्यों टीएन प्रथापन, हीबी एडेन, जोथिमनी, राम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस को निलंबित किया गया। इस दौरान बी महताब सदन की अध्यक्षता कर रहे थे। इसके बाद विपक्षी सासंदों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस पर स्पीकर बी महताब ने कांग्रेस के नौ अन्य सांसदों को भी निलंबित कर दिया। इनमें बेनी बेहानान, वीके श्रीधरन, मोहम्मद जावेद, पीआर नटराजन, कनिमोई करुणानिधि, के सुब्रमण्यन, एसआर पारथीबान, एस वेंकटेशन और मणिकम टैगोर के नाम शामिल हैं।
सांसद हनुमान बेनीवाल ने स्पीकर के पोडियम पर चढ़ने की कोशिश की
संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर लोकसभा में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी सांसदों ने खूब नारेबाजी की। इसी दौरान राजस्थान से आरएलपी पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा की कार्यवाही के दौरान स्पीकर के पोडियम पर चढ़ने की कोशिश की। नारेबाजी करते हुए विपक्षी सांसद वेल में आ गए। विपक्षी सांसदों की मांग थी कि अमित शाह इस मुद्दे पर सदन में आकर बयान दें।