Wome Crime: चलती बस में युवती से जबरन दुष्कर्म, कानपुर से जयपुर आ रही थी बस; जानें क्या है पूरा मामला
जयपुर, बीएनएम न्यूज। Women Crime: राजस्थान के जयपुर जिले में सड़क पर चलती बस में एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती को बस में चालक की केबिन में अकेला पाकर चालक ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इस दौरान बस में लगे रेडियो को तेज आवाज में करके परिचालक बस को दौड़ाता रहा। अन्य सवारियां पीछे की तरफ बैठी थी और चालक की केबिन पूरी तरह से बंद थी। काफी देर बाद जब युवती की कुछ आवाज बाहर गई तो अन्य सवारियों ने बस चालक की पिटाई कर दी। कानोता पुलिस थाने में पीड़िता ने चालक आरिफ खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फूलचन्द कर रहे है।
रेडियो की आवाज तेज कर चालक ने किया दुष्कर्म
पुलिस ने बताया कि उत्तरप्रदेश में कानपुर जिले की निवासी 19 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। नौ दिसंबर को शाम सात बजे वह कानपुर से जयपुर आने के लिए एक निजी बस में बैठी थी। बस रवाना होने के करीब आधा घंटे बाद चालक ने युवती से कहा कि आपकी सीट के पास शराबी युवक बैठे हैं। आप मेरे पास केबिन में बैठ जाओ। इस पर युवती केबिन में बैठ गई। केबिन में बनी ऊपर की स्लीपर सीट पर युवती बैठ गई। रात करीब दो बजे चालक उसके पास आया और सो गया। चालक उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। इस दौरान परिचालक बस चालाता रहा। परिचालक ने रेडियो की आवाज तेज कर दी। केबिन का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। इसके बाद चालक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में युवती ने ज्यादा तेजी से हंगामा किया तो बस में पीछे बैठी अन्य सवारियों ने जबरन केबिन का दरवाजा खुलवाया और युवती को चालक के कब्जे से छुडवाया। बाद में बस रूकवा कर यात्रियों ने चालक के साथ मारपीट की। घटना के दौरान देर रात होने के कारण अधिकांश सवारियां नींद में थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।