MS Dhoni: पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर आरोप लगाने वाले IPS अफसर को 15 दिन की जेल, मद्रास कोर्ट ने सुनाया फैसला
चेन्नई, एजेंसी। MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। धोनी पर कुछ वर्ष एक आईपीएस अफसर ने कुछ आरोप लगाए थे, जिसको लेकर महेंद्र सिंह धोनी ने कोर्ट का रुख किया था। अब अदालत ने उस आईपीएस अफसर को जेल की सजा सुनाई है।
आईपीएस पर अवमानना का आरोप
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, मद्रास हाईकोर्ट (Madras High Court) ने शुक्रवार को आईपीएस अफसर संपत कुमार (Sampat Kumar) को 15 दिन की जेल की सजा सुनाई। ये सजा अदालत की अवमानना करने के आरोप में सुनाई गई है। हालांकि, अफसर को तुरंत जेल नहीं होगी क्योंकि कोर्ट ने आईपीएस अफसर को 30 दिन का समय जवाब दाखिल करने के लिए दिया है।
इसे भी पढ़े: BCCI ने एमएस धोनी को दिया बड़ा सम्मान, 7 नंबर की जर्सी को किया रिटायर
किस मामले में हुई है सजा?
दरअसल, पूर्व महेंद्र सिंह धोनी ने मद्रास हाईकोर्ट के सामने एक याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने एक मीडिया चैनल, एक अफसर और कुछ अन्य लोगों पर गलत आरोप लगाने की बात कही थी। 2013 में आईपीएल (IPL 2013 )के दौरान धोनी का नाम फिक्सिंग में घसीटने का आरोप लगाया गया था। उस समय चेन्नई सुपरकिंग के कुछ अधिकारियों पर फिक्सिंग का आरोप लगा था। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चेन्न्ई सुपर किंग पर आइपीएल खेलने के लिए दो साल का प्रतिबंध लगाया गया था। उसी समय इन अफसर और मीडिया चैनल ने धोनी का नाम फिक्सिंग में धसीटने का प्रयास किया था।
हाईकोर्ट के मना करने के बाद भी आईपीएस ने लगाया आरोप
इस मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के के पूर्व कप्तान ने मद्रास हाईकार्ट में अपील की थी कि कोई भी इस मामले में उनपर बेबुनियाद आरोप ना लगाए, अदालत ने ऐसा ही आदेश पारित भी कर दिया था। इसके बाद आईपीएस अफसर को छोड़कर बाकी सभी ने कोर्ट का आदेश माना था अब दोबारा महेंद्र सिंह धोनी की टीम की ओर से मद्रास हाईकोर्ट को जानकारी दी गई कि आईपीएस अफसर अभी भी उस मामले में गलत आरोप लगा रहे हैं, जिसके बाद अब ये फैसला सामने आया है।
चेन्नई सुपरकिंग को बनाया पांच बार चैंपियन
ज्ञात कि कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फार्मेट टेस्ट, वनडे और टी-20 से संन्यास ले चुके हैं। हालांकि, वे अभी भी आईपीएल खेल रहे हैं। वह 2008 से लगातार चेन्नई सुपरकिंग के लिए खेल रहे हैं और उसके लिए कप्तानी कर रहे हैं। चेन्नई सुपरकिंग को पांच चैंपियन बनाया। हालांकि, बीच के दो साल जब चेन्नई सुपरकिंग को प्रतिबंधित किया गया था तो उन्होंने पुणे की आईपीएल की टीम के लिए खेला था। माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 में वो आखिरी बार मैदान में दिख सकते हैं। पिछले सीजन के दौरान एमएस धोनी के घुटने में तकलीफ थी उसके बाद भी अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग को आईपीएल को चैंपियन बनाया। उम्मीद है कि वो 2024 में आखिरी बार मैदान में होंगे।