Dhiraj Sahu: सांसद धीरज साहू का पहली बार बयान, कहा- मेरे घर से मिले पैसे का कांग्रेस से लेना-देना नहीं
नई दिल्ली, एजेंसी। Dheeraj Sahu: आयकर छापेमारी के बाद पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू ने शुक्रवार को कहा कि बरामद पैसे का उनकी पार्टी या किसी अन्य राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है। हाल ही में आयकर विभाग ने धीरज साहू से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान 351 करोड़ रुपये और तीन किलो सोना बरामद हुआ था।
351 करोड़ रुपये बरामद होने के बाद पहली बार दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस सांसद ने एजेंसी को बताया, मेरे पिछले 30-35 साल के राजनीतिक जीवन में पहली बार इस तरह की घटना हुई है। इससे मैं आहत हूं। आज जो कुछ हो रहा है, उससे मुझे दुख होता है। मैं स्वीकार करता हूं कि जो पैसा बरामद किया गया है, वह मेरी फर्म का है। जो नकदी बरामद की गई है, वह मेरी शराब कंपनियों से संबंधित है। यह शराब की बिक्री से प्राप्त आय है। साहू ने कहा, मेरे बड़े भाई राजनीति में रहे हैं और हमने बहुत सारे विकास कार्य किए हैं। मेरे पिता गरीबों की मदद किया करते थे। हमने कई स्कूल और कालेज खोले हैं। हमारा शराब का कारोबार है। इस कारोबार को मेरा परिवार और स्वजन चलाते हैं।
कहा- सारा पैसा मेरा नहीं, यह परिवार और संबंधित फर्मों का
उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी 100 वर्षों से ज्यादा समय से व्यवसाय कर रही है। जो पैसा जब्त किया गया है, वह उसका है। कांग्रेस नेता ने कहा, यह तो आप भी जानते होंगे कि शराब के कारोबार में नकदी में ही लेन-देन होता है। सारा पैसा मेरा नहीं है। यह मेरे परिवार और अन्य संबंधित फर्मों का है। अब आयकर विभाग ने छापा मारा है, तो मैं हर चीज का हिसाब दूंगा।