पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान ने एआइ की मदद से की वर्चुअल रैली , इंटरनेट सेवा बाधित होने से क्या पड़ा प्रभाव
इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान में अगले साल आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने ताकत झोंक दी है। जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) पार्टी ने रविवार को देश भर में सोशल मीडिया मीडिया के जरिये वर्चुअल रैली की। इसमें आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस (एआइ) की मदद से तैयार इमरान का भाषण प्रसारित किया गया। लेकिन इस दौरान यूजर्स ने अघोषित रूप से इंटरनेट सेवा बाधित होने की शिकायत की।
पाकिस्तान के इंटरनेट मीडिया पर अघोषित रूप से सेवाओं में आई बाधा
यह पहला अवसर है जब पाकिस्तान में इस तरह से वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया। इसे यू-ट्यूब पर 14 लाख एवं अन्य मीडिया प्लेटफार्म पर 10 हजार से अधिक लोगों ने लाइव देखा। इस दौरान यूजर्स ने शिकायत कि रात आठ बजे के बाद इंटरनेट सेवाएं धीमी हो गईं। इंटरनेट ट्रैकिंग एजेंसी ने समीक्षा में पाया कि पूरे पाकिस्तान में यू-ट्यूब, एक्स, फेसबुक, इंस्टागाम समेत सोशल मीडिया पर सेवाएं बाधित रहीं। जिससे वर्चुअल एक घंटे बाद व्यूवरशिप काफी गिर गया।
भ्रष्टाचार व साइफर मामले में जेल में बंद हैं इमरान
इमरान के लिखित भाषण को एआइ से आडियो क्लिप बना कर प्रसारित किया गया। इमरान खान ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी पार्टी को सार्वजनिक रैलियां करने की इजाजत नहीं दी गई है। इसलिए उन्हें वर्चुअल रैली का सहारा लेना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि हमारे समर्थकों का अपहरण किया जा रहा है और उनके परिवार का उत्पीड़न किया जा रहा है। इमरान खान भ्रष्टाचार व साइफर मामले में इस समय जेल में बंद हैं।
पार्टी चुनाव कराने के मामले में आयोग का फैसला सुरक्षित
पाकिस्तान चुनाव आयोग ने सोमवार को उस याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है, जिसमें पीटीआइ ने पार्टी के अंदर चुनाव कराने के फैसले को चुनौती दी है। चुनाव आयोग ने आदेश दिया था कि तय समय में चुनाव कराएं नहीं तो पार्टी का चुनाव चिह्न क्रिकेट का बल्ला जब्त कर लिया जाएगा।