Dunki Review: शाहरुख खान की अगली ब्लॉक ब्लस्टर! ‘डंकी’ है भावनात्मक और कॉमेडी दृश्यों से भरी; फर्स्ट हाफ की जान हैं विक्की कौशल
मुंबई, बीएनएम न्यूज। Dunki Movie: 2023 की शाहरुख खान साल की तीसरी और आखिरी फिल्म ‘डंकी’ का दर्शकों ने जोरदार स्वागत किया है। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लेकर किंग खान के फैंस के बीच बेसब्री से इंतजार हो रहा था। फिल्म की कहानी ‘डंकी रूट’ पर आधारित है, यानी गैरकानूनी रास्ते के जरिए किसी दूसरे देश में जाना। फिल्म की कहानी पांच दोस्तों की है, जो अपनी अलग-अलग मजबूरियों की वजह से इंग्लैंड जाना चाहते हैं। उनका वीजा नहीं लगता है तो फिर वो डंकी रूट के जरिए अपनी मंजिल की ओर बढ़ चलते हैं।
। फिल्म का पहला शो मुंबई के चर्चित गेयटी गैलेक्सी में सुबह 6 बजे शुरू हुआ। ढोल नगाड़ों के बीच नाचते हुए आतिशबाजी के साथ फिल्म की रिलीज का जश्न मनाते प्रशंसकों के कई वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हालांकि, एक्शन दिखाने के बाद अब शाहरुख खान डंकी में एक अलग अवतार में दिखाई देने वाले हैं, जिसे लेकर फैंस उत्साहित हैं। डंकी के पहले दिन की कलेक्शन की बात करें तो माना जा रहा है कि डंकी 30 से 35 करोड़ का कलेक्शन करेगी। आपको बता दें कि ‘डंकी’ का बजट सिर्फ 120 करोड़ रुपये है। फैंस का कहना है कि यह तो फिल्म पहले ही दिन हासिल कर लेगी। ‘डंकी’ में शाहरुख खान के अलावा विक्की कौशल, तापसी पन्नी, बोमन ईरानी, सतीश शाह और विक्रम कोचर नजर आ रहे हैं. जबकि फिल्म को डायरेक्ट राजकुमार हिरानी ने किया है।
विक्की के प्रदर्शन से फैंस खुश
फिल्म पर दर्शकों के रिएक्शन आना भी शुरू हो गए हैं। फिल्म में सबसे ज्यादा चर्चा विक्की कौशल की हो रही है। फिल्म में विक्की कौशल का रोल छोटा लेकिन दमदार है, जिसे लेकर वह तारीफें बटोर रहे हैं। दर्शकों का कहना है कि छोटे से रोल से विक्की कौशल दर्शकों पर बड़ा प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहे हैं। विक्की कौशल ने ‘डंकी’ में अपने अभिनय से सभी को प्रभावित किया है। फिल्म में विक्की कौशल की परफॉर्मेंस देखने के बाद दर्शक कह रहे हैं कि भले ही विक्की ने फिल्म में ‘छोटी भूमिका’ निभाई हो, लेकिन छोटे से रोल से ही बड़ा प्रभाव छोड़ने में सफल रहे हैं। फिल्म में राजकुमार हिरानी की छाप है। इसमें भर-भरकर कॉमेडी है, जो आपको खूब हंसाएगी।
डंकी के तारीफों के पुल बांधे, मास्टरपीस है फिल्म
डंकी देखकर आए फैंस शाहरुख खान की फिल्म से खुश लग रहे हैं। कई लोगों ने तो सोशल मीडिया पर डंकी को दशक की सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित कर दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शाहरुख खान की डंकी को लेकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। फिल्म का रिव्यू करते हुए फैन ने इसे ‘मास्टरपीस’ कहा। यूजर के अनुसार, शाहरुख की डंकी ‘अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म’ है।
डंकी की एडवांस बुकिंग
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, डंकी की ग्रॉस एडवांस बुकिंग 15.41 करोड़ रुपये थी। सबसे अधिक एडवांस बुकिंग महाराष्ट्र से आ रही है, कुल 2.68 करोड़ रुपये, इसके बाद दिल्ली 2.3 करोड़ रुपये है।
फैंस के सिर चढ़ा डंकी का बुखार
शाहरुख के फैंस के सिर पर डंकी का बुखार चढ़ चुका है। मुंबई में फैंस को ‘वी लव शाहरुख खान’ और ‘देश की शान शाहरुख खान’ के नारे लगाते देखा गया।