संदीप माहेश्वरी ने वीडियो जारी कर Scam का किया दावा, विवेक बिंद्रा ने दी खुली चुनौती, जानें क्या है पूरा मामला?

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra: यूट्यूब के दो बड़े दिग्गजों के बीच इस वक्त मल्टी लेवल मार्केटिंग को लेकर आमने सामने है। इसे लेकर उनमें बहस छिड़ गई है। एक तरफ यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर संदीप महेश्वरी (Sandeep Maheshwari) के यू्ट्यूब पर 28 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं दूसरी तरफ मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra) के यूट्यूब पर 21 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। डॉक्टर विवेक बिंद्रा बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और संस्थापक हैं।

दो लड़कों के वीडियो पोस्ट करने से शुरू हुआ बवाल

इन दोनों के बीच विवाद करीब सात दिन पहल शुरू हुआ था, जब संदीप महेश्वरी ने अपने चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में वो दो लड़कों से बात करते दिखे, जो बताते हैं कि उन्होंने एक बड़े यूट्यूबर का बिजनेस प्रोग्राम खरीदा था। एक लड़के ने कहा कि उसने 50,000 रुपये में खरीदा है। जबकि दूसरे ने 35,000 रुपये में खरीदने की बात कही। दोनों ने ही कहा कि इनके साथ गलत हुआ है। वादा किया गया कि बिजनेसमैन बना देंगे, लेकिन सेल्समैन बना दिया है। इन्हें यही प्रोडक्ट यानी कि कोर्स आगे बेचने के लिए कहा जाता है, जिस पर कमीशन मिलता है।

मोटी फीस लेकर भी बिजनेसमैन की जगह बना रहे सेल्‍समैन

इस वीडियो में लड़का बताता है कि बिजनेसमैन की जगह पर वो सेल्‍समैन बना रहे हैं। माइंड को डायवर्ट करने का काम किया जाता है और उनके प्रोडेक्‍ट को सेल करने का काम सि‍खाया जाता है. कोर्स की फीस 50 हजार अदा कर उसको ज्‍वाइन किया। इसी तरह से कुछ दूसरा लड़का भी वीडियो में कई बातों का खुलासा करता है। उसने भी 35 हजार रुपए देकर कोर्स ज्वाइन किया। उनके पास 1 लाख से लेकर 10 लाख रुपए तक की फीस वाले भी कोर्स हैं। इसमें बिजनेसमैन बनने की ट्रेनिंग दी जाती है। 35 हजार रुपए देकर भी उसको अभी तक एक रुपए की कमाई नहीं हुई। कस्‍टमर को झूठा झांसा देकर फंसाया जाता है। इसका पूरा माजरा उस समय समझ आता है जब वो कोर्स ज्‍वाइन कर लेता है।

कोर्स ज्‍वाइन करने वाले एक लड़के ने किया ये बड़ा खुलासा

वीडियो में लड़के ने यह भी खुलासा किया कि उनको फीस पर यह कहा जाता है कि 35 हजार देख रहे हैं, वो 1 लाख रुपए नहीं नजर आ रहे हैं जोकि आप कमा सकते हैं। इस स्‍थ‍िति में छात्रों के पास दो ऑप्‍शन होते हैं या तो आप अपनी कोर्स फीस छोड़ दें या फिर मल्‍टी लेवल चैन बनाएं। एक के बाद दूसरे को इससे जोड़ने का काम करें।

वीडियो देखकर डॉ. विवेक बिंद्रा परेशान, दी चुनौती

इसके बाद से संदीप महेश्‍वरी हैरान हैं। उनका मानना है कि कोई बड़ा स्‍कैम चल रहा है। इस वीडियो को देखकर डॉ. विवेक बिंद्रा परेशान हैं।जबकि महेश्‍वरी ने वीडियो में किसी के नाम या यूट्यूब चैनल का जिक्र नहीं किया है। डॉ. विवेक बिंद्रा ने लिखा कि संदीप भाई, मैंने आपका लेटेस्ट वीडियो देखा, ‘बड़े स्कैम का पर्दाफाश’। क्योंकि आपने पुष्टि की है कि यह मुझसे और मेरी कंपनी से संबंधित है, तो मुझे लगता है कि मुझे अपनी ऑफिशियल ID से इस पर खुलकर चर्चा करनी चाहिए, ताकि दर्शकों के मन में कोई कन्फ्यूजन न रहा। आपने मुझे अपने शो में बुलाया, जहां मैंने आपके हर सवाल का पूरी ईमानदारी से जवाब दिया। मैं उसी ईमानदारी से कहना चाहता हूं कि अगर दर्शकों के मन में मुझे लेकर कोई सवाल है तो मैं दोबारा आपके शो में आकर उस पर खुलकर चर्चा करने को तैयार हूं। आइए मैं आपको खुली चुनौती देता हूं। क्या आपमें हकीकत का सामना करने की हिम्मत है। एंटरप्रेन्योर्स के लिए मैंने अब तक का सबसे बड़ा प्रोग्राम, एंटरप्रेन्योर्स लॉन्चपैड आयोजित किया है, जहां हजारों युवा एंटरप्रेन्योर आए और खाली हाथ नहीं गए। विवेक बिंद्रा ने लिखा कि ये सच है कि मेरे डायरेक्टर और चीफ ऑफ स्टाफ आपके घर आए थे और इसके पीछे का इरादा आपके साथ खुली बातचीत के लिए अपॉइंटमेंट तय करना था. (हम आपके स्वभाव को जानते हैं इसलिए जो कुछ हुआ उसकी रिकॉर्डिंग हमारे पास है) हम पूरी YouTube कम्युनिटी के साथ खड़े हैं और हम आपके साथ गलत करने के सोच भी नहीं सकते।

विवेक बिंद्रा का संदीप महेश्‍वरी पर 50 हजार पॉजिटिव कमेंट डिलीट करने का आरोप

मोटिवेशनल गुरु डॉ. बिंद्रा ने यह भी कहा कि मैं, एंटरप्रेन्‍योर्स के लिए 10 दिन का एमबीए प्रोग्राम लेकर आ रहा हूं। इसके लिए कोई फीस नहीं है। आपके सुझाव या कोई प्रोपोजल हैं तो मैं आपके शो में आमने-सामने आने को तैयार हूं। जहां तक किसी कर्मचारी को डराने धमकाने की बात है तो यह हमारी संस्‍कृति का हिस्‍सा नहीं है। इस बारे में कोई रिकॉर्ड‍िंग आदि हो तो बिना एडिट किए उपलब्‍ध करवाई जाए, खुद कार्रवाई करुंगा। डॉ. बिंद्रा ने संदीप पर उनको लेकर किए गए 50 हजार पॉज‍टिवि कमेंट्स को डिलीट करने की बात भी कही, जिसे स्‍क्रीनशॉट होने का भी दावा किया गया है। बिंद्रा ने बहस के दौरान और कई मामलों का जिक्र सिलसिलेवार तरीके से किया है।

बिजनेस मास्टरी की फ्री क्लास चला रहे हैं महेश्वरी

दरअसल, संदीप महेश्‍वरी ने अपने वीडियो में उन सभी ट्रेनिंग प्रोगामों की बात की जिनकी एवज में छात्रों से बड़ी रकम की वसूली होती है। महेश्‍वरी ने अपने हाल वीडियो में बताया कि देखिएगा एक नामचीन यूट्यूबर किस तरह से बिजनैसमैन बनाने के लिए छात्रों से मोटी फीस वसूलते हैं। संदीप महेश्‍वरी अपने चैनल पर ‘बिजनेस मास्‍टरी’ नाम से फ्री सीरीज चला रहे हैं. जबकि दूसरे ऐसे यूट्यूबर्स हैं, जोकि भारी भरकम रकम ऐंठने का काम कर रहे हैं।

You may have missed