Aadhar Card: फर्जी आधार कार्ड के मामलों को देखते हुए UIDAI ने सख्त की प्रक्रिया, अब ऐसे बनेंगे आधार कार्ड
नई दिल्ली/लखनऊ, BNM News। Aadhar Card: देश में कई जगह फर्जी आधार कार्ड बनाने की मामले पड़ गए हैं। देखा गया है कि कई जगहों पर रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों के फर्जी आधार बनाने के मामले सामने आए हैं। इसके बाद भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड की प्रक्रिया पासपोर्ट जैसी सख्त कर दी है। अब आधार कार्ड (Aadhar Card) बनाने के पहले लोगों का भौतिक सत्यापन आवश्यक कर दिया गया है। हालांकि, अभी सिर्फ वयस्कों का ही सत्यापन होगा। 18 वर्ष से कम उम्र के नाबालिगों के आवेदकों के नए आधार के लिए व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस व्यवस्था के तहत उत्तर प्रदेश में लखनऊ सहित कई जिलों में भौतिक सत्यापन के लिए आधार आवेदन भेजे जाने लगे हैं। शुक्रवार को नई व्यवस्था के तहत हुए आवेदनों की समीक्षा भी की।
अधिकतम समयसीमा 180 दिन रखी गई, आधार जल्द बनेगा
इस बारे में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के एडीजी प्रशांत सिंह ने बताया कि आधार को अब सिटिजन चार्टर के दायरे में भी लाया गया है। लोगों में कुछ भ्रम है कि नई प्रक्रिया के तहत अब आधार कार्ड बनने में 180 दिन लगेंगे, यह सही नहीं है। इसके लिए अधिकतम 180 दिन का समय रखा गया है। इसस पहले जितनी जल्दी रिपोर्ट लगेंगी, आधार बन जाएगा। अभी तो 12 दिन में आधार बन जाता है, लेकिन सत्यापन की वजह से इस प्रक्रिया में लगभग तीन सप्ताह लग सकते हैं।
आधार कार्ड बनाने की यह होगी प्रक्रिया
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI), प्रत्येक जिले के मुख्य डाकघर, उप डाकघर के 1136 आधार सेवा केंद्र पर ही 18 वर्ष से अधिक आयु के आवेदकों का पहली बार आधार कार्ड (Aadhar Card) का नामांकन होगा। आधार नामांकन के बाद सूचना प्राधिकरण को भेजी जाएगी। आवेदन में लगे दस्तावेजों की जांच के बाद उसे सर्विस प्लस पोर्टल पर सत्यापन के लिए भेजा जाएगा। सर्विस पोर्टल पर आने वाले आवेदन का सत्यापन SDM करेंगे। सभी दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन होने के बाद ही आधार जारी करने की अनुमति मिलेगी, यदि कोई सूचना संदिग्ध मिली तो नोडल अधिकारी इसे रिजेक्ट कर देंगे। नोडल अधिकारी स्तर पर स्वीकृति मिलने के बाद आवेदक के बायोमीट्रिक का मिलान सर्वर पर उपलब्ध 138 करोड़ फिंगर प्रिंट से होगा। फिंगर प्रिंट से यह पता लगाया जाएगा कि आवेदक ने पहले कभी आधार तो नहीं बनवाया है। इसके बाद आधार कार्ड (Aadhar Card) जारी हो जाएगा। उत्तर प्रदेश में हर माह 18 वर्ष के अधिक आयु वर्ग के लगभग 13246 लोगों का आधार (Aadhar) नामांकन किया जा रहा है। यूपी में 18 साल से अधिक आयु के 16.55 करोड़ लोगों का अब तक आधार (Aadhar) नामांकन किया जा चुका है।