Manish Kashyap: बेउर जेल से निकले मनीष कश्यप, देखने के लिए उमड़ी समर्थकों भारी भीड़

पटना, BNM News: Manish Kashyap News: यूट्यूबर मनीष कश्यप जेल से रिहा हो गए हैं। बेउर जेल के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जुटी हुई है। मनीष कश्यप की रिहाई शुक्रवार की देर शाम को ही होनी थी, लेकिन रिहाई के कागजातों में कुछ त्रुटि होने के कारण जेल से रिहाई नहीं हो पाई थी। बताया जा रहा है कि उनका नाम मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी है, लेकिन उनकी रिहाई के दस्तावेज में अधूरा नाम ही लिखा हुआ था इस कारण रिहाई शनिवार को संभव हो सकी।

बता दें कि तमिलनाडु में उनके खिलाफ दर्ज सभी मामलों में पहले ही जमानत मिल चुकी थी। अब पटना हाई और सिविल कोर्ट से भी सभी मामलों में जमानत मिलने से उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया। हालांकि, अदालती कागज में कुछ त्रुटि के कारण रिहाई में थोड़ा वक्त लग गया। दरअसल, बेतिया कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट पर सहमति मिलनी बाकी थी। बेतिया कोर्ट से पेपर आने के बाद ही रिहाई संभव हो सकी।

इससे पहले शनिवार को करीब 10 बजे बेतिया कोर्ट से मनीष कश्यप की रिहाई से संबंधित ऑर्डर बेउर जेल प्रशासन तक पहुंचा। इसके साथ ही मनीष कश्यप के वकील भी बेउर जेल पहुंचे। कागजी कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी करने के बाद  मनीष कश्यप जेल से रिहा हो गए।

बेउर जेल के बाहर समर्थकों की भीड़

मनीष कश्यप की आज रिहाई की खबर सुनकर बेउर जेल के बाहर मनीष कश्यप के समर्थकों की भीड़ जुट गई है। शुक्रवार से ही पटना के बेउर जेल से उनकी रिहाई की खबर सुनने के बाद भारी संख्या में उनके समर्थक जल के बाहर जुट गए थे। हालात ऐसे हो गए कि मौके पर पुलिस मंगवानी पड़ी क्योंकि सड़क जाम की स्थिति बन गई थी।

बिहार और तमिलनाडु पुलिस ने क्‍यों की गिरफ्तारी?

दरअसल, तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ मारपीट का कथित वीडियो मनीष कश्‍यप ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल से शेयर किया था। यह वीडियो बनाकर वो कानून के जाल में बुरी तरह फंस गया। वीडियो वायरल होने के बाद तमिलनाडु सरकार हरकत में आई। यहां तक कि तमिलनाडु के तत्कालीन डीजीपी शैलेंद्र बाबू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए इस वीडियो को भ्रामक करार दिया था। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने भी इसी मामले को लेकर मनीष कश्यप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।

कौन है मनीष कश्यप

मनीष कश्‍यप मूल रूप से बिहार के बेतिया का रहने वाला है। साल 2020 में वो बिहार की चनपटिया विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था। वो निर्दलीय उम्‍मीदवार के तौर पर मैदान में थे और उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा था। मनीष कश्‍यप के यूट्यूब पर 1.98 मिलियन फालोअर्स हैं। उनके चैनल पर करीब ढाई हजार वीडियो हैं। वो बिहार से जुड़े कई सामाजिक मुद्दों पर सालों से मीडियो बना रहे हैं। केवल बिहार में ही नहीं बल्कि हिन्‍दी स्‍पीकिंग बेल्‍ट में उनके वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं।

You may have missed