लोकसभा चुनावों से पहले दिल्ली सरकार मुश्किल में फंसी, LG ने दिए एक और मामले में CBI जांच के आदेश

नई दिल्ली, BNM News: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार (Delhi Government) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना (LG Vinai saxena) ने एक और मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो से जांच के आदेश दिए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एलजी ने दिल्ली सरकार द्वारा अस्पतालों के लिए खरीदी गई दवाइयों के मामले में जांच के आदेश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक लोगों की शिकायतों पर आप सरकार के अस्पतालों ने बेतरतीब ढंग से दवाइयां खरीदी। ये दवाइयां सरकारी और निजी परीक्षण प्रयोगशालाओं में परीक्षण के दौरान फेल पाई गई हैं।

सरकारी अस्पतालों में अप्रामाणिक दवाएं आपूर्ति का आरोप

सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा खरीदी गई अप्रामाणिक दवाएं हैं। इसे लेकर एलजी ने जांच के आदेश दिए हैं। लोगों की शिकायतों पर आप सरकार ने अस्पतालों के लिए बेतरतीब तरीके से दवावाओं की खरीद की थी। ये दवाएं सरकारी और निजी परीक्षण प्रयोगशालाओं में टेस्ट के दौरान मापदंडों को पूरा करने में विफल साबित रही हैं।

इसे भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: नए साल से पहले मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को लगा बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज

ईडी ने सीएम को भेजा तीसरा समन

आपको बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 22 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में तीसरी बार समन जारी किया है। उन्हें 3 जनवरी को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्रीअरविंद केजरीवाल पंजाब के होशियारपुर में विपश्यना ध्यान योग में लीन हैं। वह 30 दिसंबर तक दिल्ली लौटेंगे। ईडी ने मुख्यमंत्री से दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए दफ्तर में पेश होने को कहा था। इसके जवाब में दिल्ली के सीएम ने ईडी के समन को दो बार गैर कानूनी करार दिया था। उन्होंने कहा कि मुझे ईडी किस हैसियत से पूछताछ के लिए बुलाना चाहती है। पहले यह स्पष्ट करे. इस सवाल का जवाब ईडी ने मुझे अभी तक नहीं दिया है।

You may have missed