मकर संक्रांति पर पीएम नरेंद्र मोदी ने गायों को खिलाया चारा, प्यार से दुलारा

नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मकर संक्रांति के मौके पर अपने आवास पर गायों का चारा खिलाते हुए नजर आए हैं। पीएम मोदी रविवार को अपने आवास पर पाले गए गायों को चारा खिलाने के साथ-साथ उन्हें दुलारते हुए नजर आए हैं। गायों को चारा खिलाते हुए पीएम मोदी की कई तस्वीरें भी सामने आई है। इनमें कई तस्वीरों में पीएम मोदी पीएमओ में पाली गई गायों को दुलारते हुए नजर आए हैं।

सभी गायों को हरा चारा देते हुए नजर आए पीएम

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मकर संक्रांति की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में पीएम मोदी गायों के साथ नजर आए रहे हैं। तस्वीरों में दिखाई देने वाली गायों की सुंदरता भी गजब की है। पीएम मोदी मकर संक्रांति का त्योहार अपने आवास पर ही मनाते हुए नजर आए। तस्वीरों में दिखाई देने वाली गायें बाहर की नहीं है बल्कि पीएमओ में इनको पाला गया है। पीएम मोदी एक-एक कर सभी गायों को हरा चारा देते हुए नजर आए हैं। इस दौरान वो हर गायों को अपने हाथों से दुलारते और सहलाते हुए भी नजर आए हैं। पीएम मोदी की ओर से जिन गायों को चारा खिलाया जा रहा है, उनकी सुंदरता देखते ही बन रही है। ये गायें सामान्य गायों से अलग हैं. इनकी नस्ल और बनावट भी आम गायों से अलग है।

गायों को खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं पीएम मोदी

 

दरअसल, हाल फिलहाल में पीएम मोदी की इन्हीं गायों के साथ एक तस्वीर सामने आई थी। उस तस्वीर में भी पीएम मोदी अपने आवास पर इन्हीं गायों को दुलारते हुए नजर आए थे। पीएम मोदी अक्सर त्योहारों पर कुछ न कुछ करते हुए नजर आते हैं। या तो वो किसी कार्यक्रम में शामिल होते हैं या फिर अपने आवास पर लोगों से मिलते हुए नजर आते हैं। पीएम मोदी के हाथ में एक प्लेट भी नजर आ रही है। प्लेट में रखी चीज को वो गायों को खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। 5-6 गायों की झूंड एक काले रंग का बझड़ा भी नजर आ रहा है। पीएम मोदी की ओर से डाली गई घास को गाय बड़े ही आराम से खाती हुई नजर आ रही हैं इससे पहले पीएम मोदी की मोरों को दाना खिलाते हुए तस्वीर सामने आई थी।

You may have missed