Kangana Ranaut: कंगना रानौत ने शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानें- निशांत पिट्टी के साथ तस्वीर वायरल होने पर अभिनेत्री ने क्या कहा

अभिनेत्री कंगना रनौत और इज माइ ट्रिप के फाउंडर निशांत पिट्टी की तस्वीर वायरल

नई दिल्ली, BNM News: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों वे राम भक्ति में डूबी नजर आ रही हैं और प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन उनका एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था, जिसमें वे फूली नहीं समाते दिखीं। अभिनेत्री ने मंदिर प्रांगण में झूम झूम पर अपनी खुशी जग जाहिर की थी लेकिन अब कंगना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, एक बार कंगना रनौत ने अपनी डेटिंग की अफवाहों को हवा दे दी है।

इस बार कंगना का नाम EaseMyTrip के को- फाउंडर निशांत पिट्टी के साथ सुनने में आ रहा है। उनके फैंस भी कंगना के दुल्हन बनने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने शादी और डेटिंग को लेकर कई बार संकेत दे चुकी हैं लेकिन उनके सपनों का राजकुमार कौन होगा इसका खुलासा नहीं की है। अब आए दिन किसी न किसी से नाम जोड़े जाने से परेशान कंगना रनौत ने एक बार फिर बताया कि वह किसी को डेट कर रही है। दरअसल इज माई ट्रिप के फाउंडर के साथ तस्वीरें वायरल होने पर चर्चा का बाजार गर्म हो गया। इस पर उन्होंने खुद लिखा है कि निशांत पिट्टी के साथ उनका कोई रिश्ता नहीं है।

Kangna Ranaut -2024-01-4bdd8d3caa6b85892a027f8af7e0866a

कंगना ने किया डेटिंग का खंडन

कंगना रनौत राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कई पोस्ट शेयर कर रही हैं। इस बीच ईज माय ट्रिप के फाउंडर निशांत पिट्टी के साथ उनकी तस्वीर वायरल हुई। लोग इस पर तरह-तरह के कयास लगाने लगे। गॉसिप गलियारों में सुगबुगाहट होने लगी कि कंगना निशांत के साथ डेट कर रही हैं। खबर हेडलाइन्स बनकर कंगना तक पहुंची तो उन्होंने खुद इस बात का खंडन कर दिया।

यह भी पढ़ेंः कंगना रनौत ने जोर-जोर से लगाए जय श्री राम के नारे, फैंस बोले- शेरनी दहाड़ रही

हर दिन किसी से न जोड़ें नाम

कंगना ने डेटिंग की खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करके लिखा है कि मीडिया से मेरा विनम्र निवेदन है कि गलत जानकारी न फैलाएं। निशांत पिट्टीजी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं और मैं किसी और को डेट कर रही हूं। प्लीज सही समय का इंतजार करें और हमें शर्मिंदा न करें। किसी युवा लड़की का नाम हर दिन नए पुरुष के साथ जोड़ना ठीक नहीं, सिर्फ इसलिए कि दोनों ने साथ में फोटो खिंचवा ली।

हेयर स्टायलिस्ट से जोड़ा गया था नाम

कंगना का नाम बीते दिनों सैलून ओनर के साथ जोड़ा गया था। उन्होंने इन खबरों का खंडन भी किया था। दरअसल वह सैलून के बाहर हेयर स्टायलिस्ट का हाथ पकड़े दिखी थीं। इसके बाद मिस्ट्रीमैन के साथ कंगना की जोड़ी बना दी गई थी।

Kangna Amardeep Ranaut -2024-01-85ac70204aeece8371456d7bad69a1a0

यह भी पढ़ेंः आमिर खान की बेटी इरा के रिसेप्शन में कंगना ने लगाए जय श्रीराम के नारे, ग्रे और पिंक कलर के लहंगे में लगी रही बेहद खूबसूरत

यह भी पढ़ेंः ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट का एलान, जानें कब थिएटर में आएगी कंगना रनौत की ये फिल्म

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed