फलस्तीनी राष्ट्रपति के काफिले पर आतंकी हमला, गोलीबारी में बॉडीगार्ड मारा गया
यरुशलम, एजेंसी : इजराइल और हमास की जंग का आज 33वां दिन है। इस बीच के काफिले पर आतंकी हमले की खबर है। CNN के मुताबिक, काफिले पर गोलीबारी हुई। इसमें उनका एक बॉडीगार्ड मारा गया है। वहीं, तुर्किये न्यूजपेपर के मुताबिक, हमले की जिम्मेदारी ‘सन्स ऑफ अबू जंदल’ नाम के संगठन ने ली है। हमले से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इसमें गोली लगने के बाद बॉडीगार्ड जमीन पर गिरता दिख रहा है। इधर, टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक सेना ने हमास के लिए हथियार बनाने वाले कमांडर को मार गिराया है।
सोशल मीडिया पर जो वीडियो जारी हुआ है, उसमें महमूद अब्बास के कारों के बेड़े पर खुलेआम फायरिंग होते देखी जा सकती है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि अब्बास के बेड़े में शामिल एक बॉडीगार्ड को अचानक ही गोली लग जाती है और वह गिर पड़ता है। इसके बाद बाकी बॉडीगार्ड्स को हमलावरों से लड़ते देखा गया।
फलस्तीन के सुरक्षा संस्थानों में शामिल लोगों का संगठन है अबु जंदाल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्बास के काफिले पर हुई गोलीबारी में एक बॉडीगार्ड को गोली लगी है। इस हमले की जिम्मेदारी भी सन्स ऑफ अबु जंदाल ने ली है। बताया गया है कि यह संगठन वेस्ट बैंक में फलस्तीन के सुरक्षा संस्थान से ही निकला है। इस संगठन ने मांग की थी कि राष्ट्रपति अब्बास गाजा पर हमलों के मद्देनजर इस्राइल के खिलाफ 24 घंटों के अंदर युद्ध का एलान कर दें। सन्स ऑफ अबु जंदाल ने कहा था कि वह फलस्तीन के सुरक्षा संस्थानों में शामिल कुछ लोगों का संगठन है।